ETV Bharat / state

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या: पहले JCB से पलटी कार, फिर सिर में मार दी गोली - दमोह में हत्या

दमोह जिले के हटा में पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपी घात लगाकर बैठे हुए थे. इस दौरान अचानक उन्होंने रास्ते में वारदात को अंजाम

ruthless murder of former sarpanch in damoh
पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 11:13 PM IST

दमोह। जिले के हटा थाना इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पटेरा जनपद की पटना पंचायत के पूर्व सरपंच मुरारी उर्फ गुट्टी शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. पूर्व सरपंच अपने परिवार के साथ कार से कुमी ग्राम जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में बदमाशों ने हमला कर दिया और JCB से उनकी कार पलट दी. बदमाश यहीं नहीं रुके बाद में उन्होंने पूर्व सरपंच के सिर में भी गोली मार दी. जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या

पूर्व सरपंच के भतीजे ने मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दमोह जा रहे थे. कुमी हार रोड़ा गांव के मोड़ पर जमुनिया के लक्ष्मी नारायण शर्मा के परिवार के लोग JCB, स्कॉर्पियो और कार लेकर रोड पर खड़े थे. बदमाशों को देखकर खेत से रास्ते से पूर्व सरपंच ने भागने की कोशिश की. इस दौरान JCB चला रहे मधु शर्मा ने पूर्व सरपंच की कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई. बाद में आरोपी ने JCB की मदद से कार पर कई बार वार किए.

सिर पर मारी गोली

जान का खतरा देख पूर्व सरपंच कार छोड़ भागने लगे. इस दौरान पीछे से किसी ने गोली मार दी. पूर्व सरपंच नीचे गिए गए, जिसके बाद पास पहुंचकर आरोपी मधु शर्मा, हरि शर्मा, मुड़ी शर्मा ने पहले लाठियों से मारपीट की, फिर सिर पर गोली मारकर फरार हो गए.

घर के बाहर सो रही बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, मिली अधजली लाश

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. 2009 में सरपंच पद के चुनाव के दौरान जमुनिया गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी. आशंका है कि इसी का बदला लेने के लिए पूर्व सरपंच की हत्या की गई है.

घात लगाकर बैठे थे हमलावर
हथियारों से लैस हमलावर घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही पूर्व सरपंच का वाहन आया, तो हमलावरों ने हमला कर दिया. उनके पास JCB, ट्रैक्टर और बंदूकें थी. वारदात को अंजाम देने वालों में जमुनिया गांव के कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

दमोह। जिले के हटा थाना इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पटेरा जनपद की पटना पंचायत के पूर्व सरपंच मुरारी उर्फ गुट्टी शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना सुबह करीब 9 बजे की है. पूर्व सरपंच अपने परिवार के साथ कार से कुमी ग्राम जा रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में बदमाशों ने हमला कर दिया और JCB से उनकी कार पलट दी. बदमाश यहीं नहीं रुके बाद में उन्होंने पूर्व सरपंच के सिर में भी गोली मार दी. जानकारी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या

पूर्व सरपंच की निर्मम हत्या

पूर्व सरपंच के भतीजे ने मामले की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए दमोह जा रहे थे. कुमी हार रोड़ा गांव के मोड़ पर जमुनिया के लक्ष्मी नारायण शर्मा के परिवार के लोग JCB, स्कॉर्पियो और कार लेकर रोड पर खड़े थे. बदमाशों को देखकर खेत से रास्ते से पूर्व सरपंच ने भागने की कोशिश की. इस दौरान JCB चला रहे मधु शर्मा ने पूर्व सरपंच की कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई. बाद में आरोपी ने JCB की मदद से कार पर कई बार वार किए.

सिर पर मारी गोली

जान का खतरा देख पूर्व सरपंच कार छोड़ भागने लगे. इस दौरान पीछे से किसी ने गोली मार दी. पूर्व सरपंच नीचे गिए गए, जिसके बाद पास पहुंचकर आरोपी मधु शर्मा, हरि शर्मा, मुड़ी शर्मा ने पहले लाठियों से मारपीट की, फिर सिर पर गोली मारकर फरार हो गए.

घर के बाहर सो रही बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, मिली अधजली लाश

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है. 2009 में सरपंच पद के चुनाव के दौरान जमुनिया गांव के कुछ लोगों के साथ विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी. आशंका है कि इसी का बदला लेने के लिए पूर्व सरपंच की हत्या की गई है.

घात लगाकर बैठे थे हमलावर
हथियारों से लैस हमलावर घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही पूर्व सरपंच का वाहन आया, तो हमलावरों ने हमला कर दिया. उनके पास JCB, ट्रैक्टर और बंदूकें थी. वारदात को अंजाम देने वालों में जमुनिया गांव के कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.