ETV Bharat / state

दमोह के ग्रामीण अंचलों में पानी के लिए हाहाकार, हाइवे जाम कर दी आंदोलन की चेतावनी

दमोह से जबलपुर जाने वाले हाईवे पर स्थित आम चोपड़ा गांव के लोग रोजाना पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीवार से लगे नलों से पानी भरने के लिए आते हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पर पूरे दिन भर आकर पानी भरते हैं, लेकिन रविवार की शाम नलों से पानी नहीं आने के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोगों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर जाम लगा दिया.

पानी की समस्या
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 4:49 AM IST

दमोह। पानी की समस्या के लिए बदनाम दमोह शहर के लोगों के लिए तो पानी की समस्या से छुटकारा मिल गया है, लेकिन दमोह से सटे ग्रामीण अंचलों में आज भी पानी की विकराल समस्या है. ऐसे में रविवार की शाम नल नहीं खुलने के चलते दमोह-जबलपुर मार्ग पर शहर से लगे एक गांव के लोगों ने जाम लगा दिया. लोगों का कहना है कि यदि उनको पानी नहीं मिलेगा तो वह लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

दरअसल दमोह से जबलपुर जाने वाले हाईवे पर स्थित आम चोपड़ा गांव के लोग रोजाना पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीवार से लगे नलों से पानी भरने के लिए आते हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पर पूरे दिन भर आकर पानी भरते हैं, लेकिन रविवार की शाम नलों से पानी नहीं आने के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोगों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की. यह इलाका ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी. जिसके बाद लोगों ने जाम खोला, लेकिन लोगों का कहना है कि उनके लिए पानी एक बड़ी समस्या है जिसका समाधान होना आवश्यक है.

पानी की समस्या दमोह के लोगों के लिए नई नहीं है. लेकिन ग्रामीण अंचलों में इस गर्मी के मौसम में पानी की समस्या विकराल स्वरूप लेकर आती है. लोग अपने दैनिक कार्यों पर जाने के पहले पानी की समस्या का समाधान करके जाते हैं. यदि पानी समय पर नहीं मिलता तो उनका पूरा दिन खराब हो जाता है. ऐसे हालात में रविवार का सदुपयोग करने वाले लोग जब नलों से पानी के ना आने के चलते परेशान हो गए, तब लोगों ने जाम लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. देखना होगा आगामी दिनों में शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को किस तरह से पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है.

दमोह। पानी की समस्या के लिए बदनाम दमोह शहर के लोगों के लिए तो पानी की समस्या से छुटकारा मिल गया है, लेकिन दमोह से सटे ग्रामीण अंचलों में आज भी पानी की विकराल समस्या है. ऐसे में रविवार की शाम नल नहीं खुलने के चलते दमोह-जबलपुर मार्ग पर शहर से लगे एक गांव के लोगों ने जाम लगा दिया. लोगों का कहना है कि यदि उनको पानी नहीं मिलेगा तो वह लोग उग्र आंदोलन करेंगे.

पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

दरअसल दमोह से जबलपुर जाने वाले हाईवे पर स्थित आम चोपड़ा गांव के लोग रोजाना पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीवार से लगे नलों से पानी भरने के लिए आते हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पर पूरे दिन भर आकर पानी भरते हैं, लेकिन रविवार की शाम नलों से पानी नहीं आने के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ गया और लोगों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान लोगों ने पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की. यह इलाका ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी. जिसके बाद लोगों ने जाम खोला, लेकिन लोगों का कहना है कि उनके लिए पानी एक बड़ी समस्या है जिसका समाधान होना आवश्यक है.

पानी की समस्या दमोह के लोगों के लिए नई नहीं है. लेकिन ग्रामीण अंचलों में इस गर्मी के मौसम में पानी की समस्या विकराल स्वरूप लेकर आती है. लोग अपने दैनिक कार्यों पर जाने के पहले पानी की समस्या का समाधान करके जाते हैं. यदि पानी समय पर नहीं मिलता तो उनका पूरा दिन खराब हो जाता है. ऐसे हालात में रविवार का सदुपयोग करने वाले लोग जब नलों से पानी के ना आने के चलते परेशान हो गए, तब लोगों ने जाम लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. देखना होगा आगामी दिनों में शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को किस तरह से पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है.

Intro:गर्मी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लगी पानी की परेशानी शहर से सटे ग्रामीण अंचलों में ज्यादा परेशान है लोग

नल नहीं खुले तो आम चोपड़ा के लोगों ने जबलपुर दमोह मार्ग पर लगा दिया जाम

प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद कुछ समय बाद खोला गया जाम

Anchor. दमोह शहर पहले से ही पानी की समस्या के लिए बदनाम है, लेकिन वर्तमान में दमोह शहर के लोगों के लिए तो पानी की समस्या से छुटकारा दिला दिया गया है. लेकिन दमोह से सटे ग्रामीण अंचलों के लोगों के लिए अभी भी पानी की समस्या एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. रविवार की शाम नल नहीं खुलने के चलते दमोह जबलपुर मार्ग पर शहर से लगे 1 गांव के लोगों ने जाम लगा दिया. चंद समय के लिए लगाए गए जाम के दौरान लोगों ने कहा कि वे लोग गर्मी के मौसम में पानी के लिए परेशान है. यदि उनको पानी नहीं मिलेगा तो वह लोग उग्र आंदोलन करेंगे.


Body:Vo. दमोह से जबलपुर जाने वाले हाईवे मार्ग पर करीब स्थित आम चोपड़ा गांव के लोग पानी के पीले कुप्पी लेकर हर दिन पॉलिटेक्निक कॉलेज की दीवार से लगे नलों से पानी भरने के लिए आते हैं. हजारों की संख्या में लोग यहां पर पूरे दिन भर आकर पानी भरते हैं. लेकिन रविवार की शाम नलों से पानी नहीं आने के कारण लोगों का गुस्सा बढ़ गया. बड़े हुए गुस्से के बाद लोगों ने जबलपुर दमोह मार्ग पर कुछ समय के लिए एक तरफ जाम के हालात निर्मित कर दिए. साथ ही लोगों ने पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की. यह इलाका ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी. जिसके बाद लोगों ने जाम खोला, लेकिन लोगों का कहना है कि उनके लिए पानी एक बड़ी समस्या है जिसका समाधान होना आवश्यक है.

बाइट शंकर परेशान ग्रामीण

बाइट सुरेश परेशान ग्रामीण


Conclusion:Vo. पानी की समस्या दमोह के लोगों के लिए नई नहीं है. लेकिन ग्रामीण अंचलों में इस गर्मी के मौसम में पानी की समस्या विकराल स्वरूप लेकर आती है. लोग अपने दैनिक कार्यों पर जाने के पहले पानी की समस्या का समाधान करके जाते हैं. यदि पानी समय पर नहीं मिलता तो उनका पूरा दिन खराब हो जाता है. ऐसे हालात में रविवार का सदुपयोग करने वाले लोग जब नलों से पानी के ना आने के चलते परेशान हो गए, तब लोगों ने जाम लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया. देखना होगा आगामी दिनों में शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों को किस तरह से पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.