दमोह। रानी अवंती बाई लोधी के 161वें बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोधी समाज और अन्य समाज के लोगों ने पहुंचकर अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाली वीरांगना को नमन किया. इस दौरान जबेरा विधायक भी वहां मौजूद थे.
यह कार्यक्रम बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से जटाशंकर धाम के मुख्य गेट पर स्थित रानी की प्रतिमा के समक्ष मनाया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने अवंती बाई लोधी की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके साथ रानी अवंती बाई के बलिदान को याद भी किया. इस मौके पर लोधी समाज के कई जन प्रतिनिधियों ने वहां पहुंचकर रानी अवंती बाई के बलिदान को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की.
आयोजन में पहुंचे बीजेपी के जबेरा विधायक धर्मेंद्र लोधी सभी को वीरांगना के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए. पूरे आयोजन के दौरान लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.