दमोह। हटा तहसील के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में फरार चल रहे बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद रविवार शाम करीब 4 बजे ग्वालियर और जबलपुर एसटीएफ की टीम आरोपी गोविंद सिंह को हटा लाई, जहां सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अपर सत्र न्यायालय में पेश किया गया. अपर सत्र न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर आरोपी से घटना की जानकारी लेगी.
गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार के बाद एसटीएफ और पुलिस टीमों ने आरोपी गोविंद सिंह को भिंड से गिरफ्तार करने का दावा किया था. वहीं आरोपी द्वारा एक वीडियो जारी कर भिंड और ग्वालियर पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की बात भी कही गई थी.
ईटीवी भारत पर रामबाई ने की गोविंद सिंह के सरेंडर की पुष्टि
पूछताछ जारी
पटेरा मार्ग स्थित व्यवहार न्यायालय में दोपहर बाद देवेंद्र चौरिसिया हत्याकांड के प्रमुख आरोपी को भिंड के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय पहुंचने के पूर्व ही एसडीओपी भावना दांगी की मौजूदगी में न्यायालय परिसर को पुलिस छावनी बना दिया गया था. इसके बाद आरोपी को हटा पुलिस थाने सौंप दिया गया, जिसमें न्यायालय अवकाश कालीन न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र उइके की कोर्ट में पेश किया गया, जहां थाना प्रभारी द्वारा 5 दिवस का पुलिस रिमांड कोर्ट से मांगा गया है. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए महज दो दिन का रिमांड हटा पुलिस को दिया है. उसके बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में भारी पुलिस के साथ गोविंद सिंह को हटा थाना लाया गया. जहां उसे कड़ी निगरानी में रख पूछताछ की जा रही है.