दमोह। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने ओबीसी संगठन के कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण को जांच परख करने के बाद लागू किया जाएगा. यहां उन्होंने आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनाने की जनता से अपील की.
दमोह में ओबीसी वोटरों को लुभाने के लिए विधानसभा चुनाव के पहले राजमणि पटेल का दमोह पहुंचे. . प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद अब राजमणि पटेल एक बार फिर देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए ओबीसी समाज को एकजुट करने में लगे हुए हैं. उनका मानना है कि ओबीसी समाज के भरपूर सहयोग के कारण वे जहां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में सफल हुए हैं. वहीं अब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण को प्रदेश में जल्दी लागू किया जाएगा. उस कानून को लागू करने के लिए विचार-विमर्श का दौर जारी है. राज्यसभा में उनका बहुमत है और उन सभी ने मिलकर इस कानून को पास कराया है. ऐसे हालात में मध्यप्रदेश में भी जल्द यह कानून लागू होगा.