ETV Bharat / state

दमोह में झमाझम गिरा पानी, लोगों के चेहरों पर छायी मुस्कान - एमपी न्यूज,

जिले में आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई. लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है.

बारिश
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:44 PM IST

दमोह। जिले में आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई. लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है.

दमोह में झमाझम गिरा पानी

दमोह में इस साल भीषण गर्मी पड़ी है. दमोह जिला विश्व के उन 15 शहरों में शामिल है, जहां इस साल सबसे ज्यादा तापमान था. दमोह दुनिया के सबसे गर्म शहरों के मामले में 12वें स्थान पर था.

इस साल दमोह का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भीषण गर्मी का वजह से लोग बेहद परेशान थे. नौतपा के दौरान एक भी बार पानी नहीं गिरने से लोगों को उम्मीद थी लेकिन उस दौरान मायूशी ही हाथ लगी. लेकिन अब हुई बारिश के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

दमोह। जिले में आज शाम अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई. लोगों ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश होने के बाद राहत की सांस ली है.

दमोह में झमाझम गिरा पानी

दमोह में इस साल भीषण गर्मी पड़ी है. दमोह जिला विश्व के उन 15 शहरों में शामिल है, जहां इस साल सबसे ज्यादा तापमान था. दमोह दुनिया के सबसे गर्म शहरों के मामले में 12वें स्थान पर था.

इस साल दमोह का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. भीषण गर्मी का वजह से लोग बेहद परेशान थे. नौतपा के दौरान एक भी बार पानी नहीं गिरने से लोगों को उम्मीद थी लेकिन उस दौरान मायूशी ही हाथ लगी. लेकिन अब हुई बारिश के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.

Intro:लंबे इंतजार के बाद दमोह में मेहरबान हुई बारिश,

आसमान पर छाए बादलों के बाद झमाझम गिरा पानी लोगों को मिलेगी राहत,

Anchor. साल 2019 में दमोह के लोगों को भीषण गर्मी के दौर से जूझना पड़ा. दमोह शहर विश्व के उन 15 शहरों में भी गर्मी के मामले में शामिल हो गया, जहां पर सबसे ज्यादा गर्मी होती है. विश्व में दमोह का स्थान 12वें नंबर पर नजर आया. ऐसे में दमोह के लोगों को आशा थी कि नौतपा मैं तीखी तपन के कारण इस बार बारिश अच्छी और समय पर होगी. लेकिन दमोह के लोगों को बारिश के लिए 13 दिन का इंतजार करना पड़ा.Body:Vo. जून का महीना बीतने के पहले ही दमोह के लोगों को एक बार झमाझम बारिश का आनंद लेने मिल गया. दरअसल 15 जून से आने वाला मानसून इस बार करीब 13 दिन लेट आया. जिससे लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान हलाकान होते नजर आए. लोगों को उम्मीद थी कि समय से इस बार मानसून आएगा. लेकिन ऐसा ना होने से लोगों को करीब 13 दिन तक भीषण गर्मी एवं तपन से जूझना पड़ा. हालांकि इस बार दमोह का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण लोगों को गर्मी में भी परेशान होना पड़ा. वहीं नौतपा के दौरान एक भी बार पानी नहीं गिरने से लोगों को आशा थी कि झमाझम बारिश का दौर तय समय पर दमोह में शुरू हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होने से लोग मायूस नजर आ रहे थे. वहीं गुरुवार की शाम आसमान पर छाए बादलों ने लोगों को तरबतर कर राहत दी है. देखना होगा आगामी दिनों में यह बारिश का दौर दमोह के लोगों की आशाओं पर कितना खरा उतरता है.Conclusion:Vo. बुंदेलखंड अंचल के साथ दमोह में भी लोग गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझते रहे हैं. जिस प्रकार विश्व में गर्मी के मामले में दमोह बारहवें रे स्थान पर रहा है. ऐसे हालात में लोगों को आशा है कि बारिश में भी इस साल दमोह अव्वल स्थान हासिल करेगा. जिससे बुंदेलखंड अंचल के इस जिले के लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. साथ ही पानी संग्रहण करने में भी सहूलियत होगी. देखना होगा बारिश इस बार दमोह के लोगों पर कितनी मेहरबान होती है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.