दमोह। नगर परिषद पथरिया में राजस्व विभाग के द्वारा आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत किसानों के खातों में 2 हजार की राशि डालकर उन्हे प्रमाण पत्र दिए गए.
पथरिया की एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार आलोक जैन, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सोनी, सचिन खरे सहित अन्य अधिकारियों सहित किसान मौजूद रहे. बता दें कि किसान कल्याण योजना अंतर्गत हर साल 6 हजार की राशि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही है.
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लिए निर्णय के अनुसार प्रदेश सरकार अब 4 हजार की राशि इस योजना में बढ़ोतरी कर, मध्य प्रदेश के किसान बंधुओं को सालाना दस हज़ार की राशि साल में पांच किश्तों में कृषक कल्याण योजना अंतर्गत देगी.
जिसकी आज पहली किस्त किसानों के खातों में दी गई, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए. आपको बता दें कि पथरिया क्षेत्र अंतर्गत करीब 6,500 किसान बंधुओं को इसका लाभ मिलेगा.