दमोह। जिले के जबेरा में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरूवार को जिला प्रशासन की जारी की गई रिपोर्ट में 21 मरीज जबेरा से निकले हैं. इतनी अधिक संख्या में मरीज निकलने से लोगों में भय का माहौल है. वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है. कि डरे नही शासन के नियमानुसार कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, सामाजिक दूरी बनाए, मास्क लगाए, वहीं कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 50-50 बेड का कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है.
जबेरा तहसील मुख्यालय पर भी शासकीय महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने किया. इसके बाद कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं और आवश्यक उपकरण की उपलब्धता के लिए बैठक भी ली गई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि कोविड केयर सेंटर पर आवश्यक उपकरण और दवाइयों की कमी है. अधिकारियों ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने पर भी बल दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण
विधायक ने कहा कि शासन और जनता के सहयोग से कोविड सेंटर की कमियों को पूरा किया जाएगा. वहीं व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने एंव कोविड सेंटर में लोगों की तरफ से आवश्यक सहयोग देने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने सामुदायिक स्वस्थ केंद्र जबेरा की रोगी कल्याण समिति के खाता क्रं. 11597952651 आईएफसी कोड SBIN0002857 में अपनी सहयोग राशि डालने का अनुरोध किया है. इस सहयोग राशि का उपयोग मरीजो के ईलाज और आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए किया जाएगा.