दमोह। जिले में अवैध हथियारों के प्रयोग और इनका विक्रय करने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं. बावजूद उसके अवैध हथियारों का विक्रय और प्रयोग थम नहीं रहा है. ताजा मामला जिले के पथरिया थाना के अंदर आने वाले एक गांव का है. जहां जगदीश यादव नामक का एक युवक हाथ में कट्टा लेकर गांव के ही दुकानदार हरिशंकर राठौर को धमकाते नजर आ रहा है. जिसका वीडियों लोगों ने बना कर वायरल कर दिया है.
हरिशंकर राठौर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कि है. वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल ही कार्रवाई के निर्देश देते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक के पास से जो माउजर जब्त हुआ है वह प्लास्टिक का है. फिर भी मामले की जांच जारी है.