दमोह। कपड़ों की दुकान हो या फिर सोने-चांदी की या फिर दिवाली के सामानों की दुकानें लोगों ने कई दिनों बाद खूब खरीददारी की, लेकिन कोरोना ने काफी हद तक त्यौहार के बाजार को मार दिया. दमोह के जबेरा में मुख्य बाजार में धनतेरस और दिवाली के रोज लगभग हर दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही, इस दौरान महीनों से उदास बैठे व्यापारियों के चेहरे पर खुशी लौट आई. वहीं कोरोना गाइडलाइन के पालन और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पैदल मार्च भी निकाला.
धनतेरस और दिवाली को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने विशेष पुलिस डयूटी लगाई. इसमें बैंक, प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस बल मौजूद रहा, जिसके चलते व्यवस्थित तरीके से त्योहार के लिए बाजार संचालित हुआ.
लोग कर रहे लापरवाही
शासन प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना के बीच सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाएं और भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, बावजूद इसके दिवाली के त्योहार की रौनक यह बताने के लिए काफी है कि लोग कोरोना वायरस से तंग आ चुके हैं और अब उन्हें किसी समझाइश का भी कोई असर नहीं हो रहा.