दमोह। जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के पास बीते सप्ताह एक रिटायर्ड कर्मचारी को घायल कर लूट के मामले में पुलिस ने लूट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों लुटेरे अंतर्राज्यीय लूट गिरोह के सदस्य हैं. इन दोनों पर प्रदेश ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से रुपयों के साथ लूट में उपयोग की गई बाइक सहित अन्य सामान बरामद किए.
दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत 23 जुलाई को धनीराम काछी नाम के व्यक्ति से रेलवे स्टेशन के पास से 40 हजार की लूट की गई थी. जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज किए जाने के बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अन्य जिलों एवं राज्यों की पुलिस से सहायता लेकर आरोपियों की पहचान की गई.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि लूट की वारदात करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. उन्होंने बताया कि यह दोनों ही शातिर अंतर्राज्यीय अपराधी हैं. इन लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में भी लूट और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन्हें पकड़े जाने के बाद अनेक मामलों के खुलासे की उम्मीद की जा रही है.