ETV Bharat / state

पुल पार करते समय नदी में बहे पालतू जानवर, देखें वीडियो

दमोह से टीकमगढ़ जाने वाले मार्ग पर जूढ़ी नदी के पुल पर पानी आने से कई पालतू जानवर नदी के तेज बहाव में बह गए. जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई पुलों पर पानी होने से आवागमन भी बंद हो गया है.

नदी में बहे पालतू जानवर
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 6:29 PM IST

दमोह। जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं. जो लोगों की परेशानियों का सबब बन गए हैं. कई पुलों पर पानी होने से आवागमन भी बंद हो गया है. ऐसे हालात में जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते हैं. दमोह से बटियागढ़ जाने वाले मार्ग में जूढ़ी नदी का पुल पार करते वक्त कई पालतू जानवर नदी के तेज बहाव में बह गए.

नदी में बहे पालतू जानवर, देखे वीडियो

जानवरों को पुल पर पानी होने के बाद भी आगे भेज दिया. नदी में तेज बहाव होने के कारण जानवर पानी में बह गए. इस दौरान पुल के दोनों छोर पर लोग भी खड़े थे लेकिन तेज बहाव के कारण सभी असमर्थ नजर आए. हालांकि इसके बाद लोगों ने अन्य जानवरों को पुल पार करने नहीं दिया. लेकिन जो जानवर पानी के तेज बहाव में बह गए. वे काफी दूर तक किनारे पर पहुंचने की मशक्कत करते नजर आए.

पुल पर पानी होने के हालात में यहां पर पुलिस की व्यवस्था की जाती है. दमोह से टीकमगढ़ जाने के लिए मुख्य सड़क होने के चलते यहां यातायात ज्यादा रहता है. जबकि पुल नीचा होने की वजह से थोड़ी सी ही बारिश में पानी पुल पर आ जाता है. ना तो पुलिस और ना ही स्थानीय लोग जानवरों को पुल पर जाने से रोकते हैं.

दमोह। जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं. जो लोगों की परेशानियों का सबब बन गए हैं. कई पुलों पर पानी होने से आवागमन भी बंद हो गया है. ऐसे हालात में जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते हैं. दमोह से बटियागढ़ जाने वाले मार्ग में जूढ़ी नदी का पुल पार करते वक्त कई पालतू जानवर नदी के तेज बहाव में बह गए.

नदी में बहे पालतू जानवर, देखे वीडियो

जानवरों को पुल पर पानी होने के बाद भी आगे भेज दिया. नदी में तेज बहाव होने के कारण जानवर पानी में बह गए. इस दौरान पुल के दोनों छोर पर लोग भी खड़े थे लेकिन तेज बहाव के कारण सभी असमर्थ नजर आए. हालांकि इसके बाद लोगों ने अन्य जानवरों को पुल पार करने नहीं दिया. लेकिन जो जानवर पानी के तेज बहाव में बह गए. वे काफी दूर तक किनारे पर पहुंचने की मशक्कत करते नजर आए.

पुल पर पानी होने के हालात में यहां पर पुलिस की व्यवस्था की जाती है. दमोह से टीकमगढ़ जाने के लिए मुख्य सड़क होने के चलते यहां यातायात ज्यादा रहता है. जबकि पुल नीचा होने की वजह से थोड़ी सी ही बारिश में पानी पुल पर आ जाता है. ना तो पुलिस और ना ही स्थानीय लोग जानवरों को पुल पर जाने से रोकते हैं.

Intro:पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के बाद नदी में आया तेज बहाव नदी पार कर रहे जानवर सैलाब में बहे

दमोह जिले के बटियागढ़ जुड़ी नदी पुल का है मामला

देखते रहे लोग बह गए जानवर

दमोह. बीती रात हुई तेज बारिश के बाद जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं. यही कारण है कि निचले पुल होने के चलते आवागमन भी बंद हो गया है. ऐसे हालात में जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते हैं. वही जानवर भी पुलों को पार कर अपनी जान का जोखिम उठा रहे हैं. मामला बटियागढ़ का है जहां पर नदी पार कर रहे जानवर पानी के तेज बहाव में बहते नजर आए.


Body:शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात हुई तेज बारिश के बाद पहाड़ी इलाकों का पानी बहकर जब नदी नालों में बहता नजर आया तो दमोह टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित बटियागढ़ के जुड़ी नदी का पुल भी आवागमन के लिए बंद हो गया. इस दौरान लोग आवागमन बंद होने के चलते पुल पार करने का जोखिम उठाते रहे. हालांकि तेज बहाव होने के बाद लोगों ने पुल पार करना बंद कर दिया. लेकिन इस बार इस पुल से जानवर पुल पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बहते नजर आए. जुडी नदी का यह पुल काफी लंबा है, तथा पुल निचले हालात में होने के कारण पानी के तेज बहाव के साथ बंद होता है. वही इस पुल को पार कर रहे कुछ जानवर तेज बहाव के बाद पानी में बहते नजर आए. वहीं इस दौरान पुल के दोनों छोर पर लोग खड़े हुए थे. लेकिन वे भी असमर्थ होकर देखते ही नजर आए. हालांकि इसके बाद लोगों ने अन्य जानवरों को पुल पार करने नहीं दिया. लेकिन जो जानवर पानी के तेज बहाव में बह गए. वे काफी दूर तक किनारे पर पहुंचने की मशक्कत भी करते नजर आए. मालूम हो कि यह नदी पथरीली होने के चलते उथली भी है. ऐसे में जानवर नदी को पार करने के चक्कर में मौत के मुंह में चले जाते हैं. अक्सर इस पुल पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है.


Conclusion:पुल पर पानी होने के हालात में यहां पर पुलिस की व्यवस्था की जाती है. साथ ही पुल पर पानी होने के दौरान यहां पर लोगों का मजमा भी लगा होता है. इसके बावजूद भी तेज बहाव में जानवर पुल को पार करने लगते हैं. लेकिन ना तो पुलिस और ना ही स्थानीय लोग जानवरों को पुल पर जाने से रोकते हैं. ऐसे में यह जानवर पानी के तेज बहाव में पड़कर मौत के मुंह में समा जाते हैं.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Aug 24, 2019, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.