ETV Bharat / state

नई पाइप लाइन से नहीं मिल रहा पानी, लोगों ने उठाई पुरानी पाइप लाइन चालू करने की मांग

दमोह जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर एक में पुरानी पाइप लाइन बंद होने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं लोगों का आरोप है कि नई पाइप लाइन से भी पानी नहीं आ रहा है, परेशान लोगों ने पुरानी पाइप लाइन चालू करने की मांग की है.

People struggling with water problem
पानी की समस्या से जुझते लोग
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 12:24 PM IST

दमोह। जिला मुख्यालय पर पानी की व्यवस्था सुचारु करने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, और इस प्रोजेक्ट के तहत पुरानी लाइनों को बंद करके नई लाइन के माध्यम से लोगों को एक समान पानी दिए जाने की कवायद की जा रही है. लेकिन दमोह जिले के एक वार्ड में पुरानी पाइप लाइन बंद होने के कारण और नई पाइप लाइन से पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन लोगों ने पुरानी पाइप लाइन चालू करने की मांग की है.

जल संकट से जूझ रहे दमोह निवासी

जिला मुख्यालय के बजरिया वार्ड नंबर छह में रहने वाले लोग सुबह से पानी के इंतजार में थे, लेकिन लोगों को पता चला कि पुरानी पाइप लाइन से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है. नई पाइप लाइन से ही अब पानी की सप्लाई की जाएगी. लेकिन नई पाइप लाइन से भी पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने मांग की है कि पानी की समस्या अब बारिश के मौसम में होने लगी है. जिससे आगामी दिनों में लोगों को और भी संकट से जूझना पड़ सकता है.

पुरानी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों की भरमार है. ऐसे हालात में पानी का अभाव या ज्यादा होता है. नई पाइप लाइनों को बिछाने और सभी को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य केवल इतना है कि सभी को एक समान पानी मिल सके. ऐसे में पुरानी पाइप लाइन से ही लोग पानी चाहते हैं. जिससे उनको भरपूर पानी मिल सके. नई पाइप लाइन से निश्चित पानी मिलने के कारण वार्ड के लोग पुरानी पाइप लाइन से ही पानी देने की मांग कर रहे हैं.

दमोह। जिला मुख्यालय पर पानी की व्यवस्था सुचारु करने के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, और इस प्रोजेक्ट के तहत पुरानी लाइनों को बंद करके नई लाइन के माध्यम से लोगों को एक समान पानी दिए जाने की कवायद की जा रही है. लेकिन दमोह जिले के एक वार्ड में पुरानी पाइप लाइन बंद होने के कारण और नई पाइप लाइन से पानी नहीं आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन लोगों ने पुरानी पाइप लाइन चालू करने की मांग की है.

जल संकट से जूझ रहे दमोह निवासी

जिला मुख्यालय के बजरिया वार्ड नंबर छह में रहने वाले लोग सुबह से पानी के इंतजार में थे, लेकिन लोगों को पता चला कि पुरानी पाइप लाइन से पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है. नई पाइप लाइन से ही अब पानी की सप्लाई की जाएगी. लेकिन नई पाइप लाइन से भी पानी नहीं आने से परेशान लोगों ने मांग की है कि पानी की समस्या अब बारिश के मौसम में होने लगी है. जिससे आगामी दिनों में लोगों को और भी संकट से जूझना पड़ सकता है.

पुरानी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शनों की भरमार है. ऐसे हालात में पानी का अभाव या ज्यादा होता है. नई पाइप लाइनों को बिछाने और सभी को कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य केवल इतना है कि सभी को एक समान पानी मिल सके. ऐसे में पुरानी पाइप लाइन से ही लोग पानी चाहते हैं. जिससे उनको भरपूर पानी मिल सके. नई पाइप लाइन से निश्चित पानी मिलने के कारण वार्ड के लोग पुरानी पाइप लाइन से ही पानी देने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.