दमोह। जिले के बोरीकलां गांव में तेज बारिश होने के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तालाब में पानी भरने के चलते सड़क बह गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
शहर से लगे कई हिस्से जलमग्न हो गए है. कई घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते अंदर रखा सामान और खाद्य सामग्री बर्बाद हो गया है. दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी हजारों का सामान बर्बाद हो गया है. नदी-नाले उफान पर है. कई वार्डो में जल निकास नाली बंद होने से सारा पानी सड़कों पर आ गया है. वहीं रेस्ट हाउस स्थित पुल पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे लोगों के आवागमन में रूकावट आ गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई गांवो से संपर्क भी टूट गया है.
भारी बारिश से जलमग्न हुआ शहर, रहवासियों को हो रही परेशानी
जिले में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है. साथ ही पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है, जिसके चलते रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दमोह। जिले के बोरीकलां गांव में तेज बारिश होने के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तालाब में पानी भरने के चलते सड़क बह गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
शहर से लगे कई हिस्से जलमग्न हो गए है. कई घरों में पानी भर गया है, जिसके चलते अंदर रखा सामान और खाद्य सामग्री बर्बाद हो गया है. दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी हजारों का सामान बर्बाद हो गया है. नदी-नाले उफान पर है. कई वार्डो में जल निकास नाली बंद होने से सारा पानी सड़कों पर आ गया है. वहीं रेस्ट हाउस स्थित पुल पर पानी आने से रास्ता बंद हो गया है, जिससे लोगों के आवागमन में रूकावट आ गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई गांवो से संपर्क भी टूट गया है.
बोरीकलां में तालाब के पानी से सडक बही,आवागमन अवरूद्ध
पानी निकासी के रास्ते पर अतिक्रमण,
Anchor- मूसलाधार बारिश से हटा शहर जलमग्न हो गया। शहर से लगे कई हिस्से पानी से लबालब भर गये। जल भराव होने से कई घरों में पानी घुस गया जिससे अंदर रखा सामान और खाद्य सामग्री बर्बाद हो गई।तेज बारिश ने सबकुछ तितर बितर कर दिया कई गावो का संपर्क टूट गया तो कई घरों में चूल्हा भी नही जला आसमान से बरस रही आफत बनकर बारिश से प्रभावित घरों में प्रशासनिक मदद भी नही पहुची जिससे लोगो मे काफी रोष भी देखने को मिला
Body:Vo - दुकानों और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी हजारों का सामान बर्बाद हो गया।कई वार्डो में जल निकास नाली बंद होने से सारा पानी सड़कों पर आ गया। रेस्ट हाउस स्थित रिपटा पुल पर पानी आने से मार्ग बंद हो गया बस स्टैंड को जोड़ने बाले मार्ग पर पानी आने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
इस तेज बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही बोरीकलां गांव में मचाई, जहां एक तालाब में अत्याधिक पानी हो जाने के कारण यह पानी सडक को बहाते हुए ले गया।
बाईट - विधा रानी नगरवासीConclusion:VO - गाव की सडक बह जाने के कारण गांव के लोगों का आना जाना भी बंद हो गया है छोटे छोटे बच्चे भी बहते पानी में से निकल रहे है। गांव के स्कूल में भी चारों ओर पानी भर गया है। नवोदय वार्ड में रसीलपुर मार्ग पर पानी भर जाने के कारण कर कुछ देर के लिए रास्ता बंद हो गया था,पांजी का नाला पुल के उपर बहने से करीब दो घंटे तक रास्ता बंद रहा।
बाईट- द्रोपती साहू नगरवासी
VO- शानी खान भगतराम पटैल, मुस्ताक खान, मोनू पाण्डे, अकील बाबा,रामनरेश विश्वकर्मा, संतोष पटैल ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में पानी भरने का सबसे बडा कारण नगर में विभिन्न वार्डो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए जो नाला निकलता है उसी पर अतिक्रमण हो जाने के कारण पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है,नाला तो लगभग विलुप्त होने की कगार पर है आने वाले दिनों में अब इससे भी बडी समस्यायें देखने को मिल सकती है।कई स्थानों पर अतिक्रमण करना जल भराव के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
बाईट- बरकत खान नगरवासी हटा
ईटीवी भारत
आकिब खान हटा/दमोह