दमोह. नियमितीकरण की मांग को लेकर रोजगार सहायकों की हड़ताल लगातार जारी है. कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे रोजगार सहायकों को अब पथरिया विधायक राम बाई का समर्थन मिल गया है. विधायक ने प्रदर्शनकारियों से मिलकर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वसन दिया है.
बता दें रोजगार सहायक नियमितीकरण के साथ गलतियां होने पर बर्खास्तगी की जगह निलंबित किए जाने की मांग कर रहे हैं. धरना स्थल पर पहुंची विधायक ने इनकी मांगों का समर्थन करते हुए मांगों को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.
विधायक रामबाई सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में रोजगार सहायक आंदोलन कर रहे है, जिससे काफी कार्य प्रभावित हो रहा है. जिसे लेकर रोजगार सहायकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करूंगी.