ETV Bharat / state

मौसमी बीमारी की चपेट में आने से पपीते की फसल हुई चौपट - Papaya crop was destroyed

दमोह में मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव का असर सब्जी और फलदार पौधों पर देखने को मिल रहा है. पाला पड़ने के कारण रक्त चूसक कीड़े से पपीते की पत्तियां और फूल बुरी तरह झुलस गए हैं.

Papaya crop was destroyed
पपीते की फसल हुई चौपट
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:33 PM IST

दमोह। हटा में मौसम के बदले मिजाज के चलते किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है. पाला पड़ने के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई. वही फलदार पौधों की फसल में रक्त चूसक कीड़े लग गए हैं. एक सप्ताह से मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. हटा नगर के एक किसान की फसल भी मौसमी बीमारी की चपेट में आ गई.

Papaya crop was destroyed
पपीते की फसल हुई चौपट

नगर के गांधी वार्ड में लगभग ढाई एकड़ में लगी फसल में मौसम में बदली छाने से पीपीते की फसल पर पाले का खासा असर देखने को मिला है. पाले और रक्त चूसक कीड़े से पपीते की पत्तियां और फूल बुरी तरह झुलस गए हैं. साथ ही सब्जी की फसलों में भी नुकसान हो रहा है. किसान जगदीश पटेल कनई पटेल ने बताया कि अचानक मौसम में आए बदलाव शीतलहर की चपेट में आने से पपीते के बगीचे में लगभग सत्तर फीसदी नुकसान हो गया है.

दमोह। हटा में मौसम के बदले मिजाज के चलते किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है. पाला पड़ने के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई. वही फलदार पौधों की फसल में रक्त चूसक कीड़े लग गए हैं. एक सप्ताह से मौसम में चल रहे उतार-चढ़ाव से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. हटा नगर के एक किसान की फसल भी मौसमी बीमारी की चपेट में आ गई.

Papaya crop was destroyed
पपीते की फसल हुई चौपट

नगर के गांधी वार्ड में लगभग ढाई एकड़ में लगी फसल में मौसम में बदली छाने से पीपीते की फसल पर पाले का खासा असर देखने को मिला है. पाले और रक्त चूसक कीड़े से पपीते की पत्तियां और फूल बुरी तरह झुलस गए हैं. साथ ही सब्जी की फसलों में भी नुकसान हो रहा है. किसान जगदीश पटेल कनई पटेल ने बताया कि अचानक मौसम में आए बदलाव शीतलहर की चपेट में आने से पपीते के बगीचे में लगभग सत्तर फीसदी नुकसान हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.