दमोह। जिले के घंटाघर के पास कुछ पुलिसकर्मियों ने एक तेंदूए को सड़क पार करते हुए देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वहीं जिस रास्ते की ओर तेंदुआ गया था, उस ओर कुछ पुलिसकर्मियों उसका पीछा किया. लेकिन वह कहीं छिप गया. वन कर्मियों ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है, तेंदुए को सर्च किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक तेंदूआ कुए के पास एक दुकान में छिप गया है. जिसके बाद पुलिस और वन अमले की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुए के पदचिन्ह की पुष्टि होने के बात स्वीकार की है. इस दौरान पुलिस ने ऐतियातन लोगों से दुकान नहीं खोलने की अपील की है.
वहीं एसडीएम ने लोगों से कहा है कि वह शांति बनाए रखने की अपील की है.