ETV Bharat / state

दमोह: शहर में तेंदूए के आने से बढ़ी दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई गश्त - Panna Tiger Reserve Forest team

जिले के घंटाघर के पास तेंदूए के दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से अपील की वे क्षेत्र में शांति बनाए रखे.

तेंदूए से लोगों में फैली सनसनी
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 11:57 PM IST

दमोह। जिले के घंटाघर के पास कुछ पुलिसकर्मियों ने एक तेंदूए को सड़क पार करते हुए देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वहीं जिस रास्ते की ओर तेंदुआ गया था, उस ओर कुछ पुलिसकर्मियों उसका पीछा किया. लेकिन वह कहीं छिप गया. वन कर्मियों ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है, तेंदुए को सर्च किया जा रहा है.

तेंदूए से इलाके में फैली सनसनसी

पुलिस के मुताबिक तेंदूआ कुए के पास एक दुकान में छिप गया है. जिसके बाद पुलिस और वन अमले की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुए के पदचिन्ह की पुष्टि होने के बात स्वीकार की है. इस दौरान पुलिस ने ऐतियातन लोगों से दुकान नहीं खोलने की अपील की है.

वहीं एसडीएम ने लोगों से कहा है कि वह शांति बनाए रखने की अपील की है.

दमोह। जिले के घंटाघर के पास कुछ पुलिसकर्मियों ने एक तेंदूए को सड़क पार करते हुए देखा. जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वहीं जिस रास्ते की ओर तेंदुआ गया था, उस ओर कुछ पुलिसकर्मियों उसका पीछा किया. लेकिन वह कहीं छिप गया. वन कर्मियों ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है, तेंदुए को सर्च किया जा रहा है.

तेंदूए से इलाके में फैली सनसनसी

पुलिस के मुताबिक तेंदूआ कुए के पास एक दुकान में छिप गया है. जिसके बाद पुलिस और वन अमले की टीम ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है. वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने तेंदुए के पदचिन्ह की पुष्टि होने के बात स्वीकार की है. इस दौरान पुलिस ने ऐतियातन लोगों से दुकान नहीं खोलने की अपील की है.

वहीं एसडीएम ने लोगों से कहा है कि वह शांति बनाए रखने की अपील की है.

Intro:शहर में दहशत फैलाने वाले तेंदुए का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पुलिस के शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सड़क पार करते हुए नजर आया तेंदुआ

तेंदुआ की शहर में आमद की पुष्टि बाराद्वारी में घुसने के बाद शहर से बाहर निकल गया तेंदुआ

दमोह. पुलिस के सीसीटीवी कैमरा में दमोह में आए तेंदुए की आमद कैद हो गई. शाम को जारी हुए एक सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ दमोह शहर के घंटाघर क्षेत्र में एक छोर से सड़क पार करते हुए दूसरी छोर जाते हुए दिख रहा है. पहले जहां तेंदुए के अलावा किसी अन्य जानवर की आमद की बात कही जा रही थी. वही सीसीटीवी फुटेज आने के बाद तेंदुआ के ही होने की बात पुष्ट हो गई.


Body:दमोह जिला मुख्यालय के घंटाघर के पास कुछ पुलिसकर्मियों ने एक तेंदुए को सड़क पार करते हुए देखा. जिसकी जानकारी उसने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. वही जिस और तेंदुआ गया था उस ओर जाकर उसकी तलाश शुरू की तो उसने देखा कि तेंदुआ बारहद्वारी के कुए के पास बनी एक दुकान में छिप गया है. जिसके बाद यहां पहुंची पुलिस एवं वन अमले की टीम के द्वारा इलाके को सुरक्षित किया गया. लेकिन इस घटनाक्रम के दौरान ही तेंदुआ दूसरे रास्ते से रात में ही बाहर निकल गया. वही सुबह पहुंची पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम के द्वारा पदचिन्ह से तेंदुआ होने की पुष्टि की गई, तो तेंदुआ के यहां पर नहीं होने की घोषणा भी की गई. जिसके बाद शहर के एसडीएम ने लोगों को दुकानें खोलने की अनुमति दी. वहीं शाम को पुलिस के माध्यम से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. जिसमें तेंदुआ दिखाई दे रहा है. तेंदुए के दमोह शहर में आने का यह पहला मामला कहा जा सकता है. जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि दमोह शहर में आया जानवर तेंदुआ ही था. वहीं तेंदुए के दमोह शहर से बाहर चले जाने के बाद एसडीएम ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए लोगों को शांति बरतने एवं बिना भय के रहने की बात कही.

बाइट- रविंद्र चोकसे एसडीएम दमोह


Conclusion:दमोह शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले घंटाघर के पास तेंदुआ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि दमोह शहर में जब लोग गहरी नींद में सोते हैं तो इस शहर की सड़कों पर तेंदुआ भ्रमण करते हैं. ऐसे में सवाल बन अमले के सामने यह भी खड़ा होता है, कि यह तेंदुआ शहर में कहां से आया और कहां चला गया. क्योंकि तेंदुआ के आने एवं चले जाने के स्थान का अभी भी पता नहीं चल सका है, क्योंकि दमोह शहर के तीन और अभयारण्य के क्षेत्र आते हैं. जिसमें नौरादेही अभ्यारण सिंहगौरगढ़ अभ्यारण एवं पन्ना टाइगर रिजर्व ऐसे में यह तेंदुआ कहां से आया और दमोह शहर में चहलकदमी करते हुए कहा गुमशुदा हो गया. यह जांच का विषय तो बनता ही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.