दमोह। नोहटा पुलिस ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा, जिसमें से 56 गौवंश को तस्करों से आजाद कराया गया. हलांकि पुलिस को आता देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गए, जिस पर पुलिस ने आज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता और गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 2 बजे के दौरान कुलुआ मोसिपुरा रोड से पेट्रोलिंग करते समय एक ट्रक आते हुए दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन ट्रक नहीं रुका, पुलिस की टीम ने ट्रक का पीछा किया और उसे 17 मील के पास पकड़ लिया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.
ट्रक में 56 गौवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे, इनमें से तीन मवेशियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सभी का उपचार करा के नोहटा समीप स्थित मोसिपुरा गौशाला में छोड़ दिया है. ट्रक इंदौर में किसी राजा खान का बताया जा रहा है, पुलिस जिससे पूछताछ की तैयारी कर रही है.