दमोह। पथरिया जनपद के ग्राम पंचायत मेहलवारा के पीपरखिरिया में साल 2017 में 10 लाख की राशि से सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया था. जिसका निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ था कि बीती रात यह भवन धाराशायी हो गया. मामले को लेकर जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल का कहना है कि सब-इंजीनियर को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी.
पढें- सरपंच-सचिव की मनमानी से ग्रामीणों से दूर होती सरकारी योजनाएं
पीपरखिरिया गांव में स्कूल के पास बन रहे इस सामुदायिक भवन में सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया जा रहा था. जिसमें घुली हुई ईंटें, काली रेत, सफेद गट्टी और निम्न स्तर का सीमेंट लगाया जा रहा था.
जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने जनपद सीईओ आशीष अग्रवाल और जिला पंचायत के सीईओ गिरीश मिश्रा को शिकायत भी की थी. मामला मीडिया में भी आया था. इसके बावजदू अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. नतीजन यह भवन निर्माण से पहले ही धाराशायी हो गया.