दमोह। पन्ना जिले की पवई विधानसभा की सीट रिक्त घोषित होने के बाद मुकेश नायक के समर्थकों में जश्न का माहौल है. जिसके चलते उन्होंने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर जमकर जश्न मनाया. दरअसल, दमोह के रहने वाले मुकेश नायक पवई विधानसभा से एक बार विधायक रह चुके हैं लेकिन पिछले चुनाव में उन्हें बीजेपी के प्रहलाद लोधी से हार का सामना करना पड़ा था. अब लोधी की सदस्यता रद्द होने के बाद मुकेश नायक के समर्थकों में नई आस जगी है और वह उनके फिर जीतकर मंत्री बनने का दावा कर रहे हैं.
मुकेश नायक के समर्थकों का कहना है कि पवई विधानसभा में मुकेश नायक का खासा प्रभाव है. इस सीट के शून्य घोषित होने के बाद अब उपचुनाव होगा. जिसमें मुकेश जीतेंगे और कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बनेंगे. जिससे पवई का विकास होगा.