दमोह। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया-पालर के समीप हटा मार्ग पर मवेशी के बीच में आ जाने के कारण एक बस और मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो जाने पर ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 30 से 35 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना में घायल एक बच्ची आरुषि पुत्री शिवलाल चौधरी उम्र 5 वर्ष सोनमऊ खुर्द रैपुरा, पन्ना की मौत हो गई. इसके अलावा घटना में घायल एक भैंस की भी घटनास्थल पर मौत हो गई.
![MP Damoh Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-85-durghatna-10065_12092022110210_1209f_1662960730_730.jpg)
![MP Damoh Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-85-durghatna-10065_12092022110210_1209f_1662960730_514.jpg)
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया : घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती किया गया है. इसमें कई बच्चे शामिल हैं. उनको भी गंभीर चोटें आई हैं. जैसे ही जिला अस्पताल में घायल पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई.
![MP Damoh Road Accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-85-durghatna-10065_12092022110210_1209f_1662960730_465.jpg)
Katani News तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को कुचला, हादसे में एक की मौत दो घायल
कलेक्टर व एसपी पहुंचे अस्पताल : घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य और पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने सिविल सर्जन और पुलिस को निर्देशित किया. बताया जाता है सभी घायल ग्राम पालर से खरीफ फसल की कटाई के लिए खेत जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है. बस और ट्रैक्टर ट्राली की आमने-सामने भिड़ंत होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. Accident bus and tractor, Road Accident Damoh MP, Damoh accident 35 injured, one girl died