ETV Bharat / state

कक्षा 10वीं की परीक्षा देने स्कूल पहुंचीं विधायक रामबाई, विज्ञान का पेपर हल करतीं आईं नजर - रामबाई विज्ञान का पेपर देने पहुंची

पथरिया से बसपा विधायक रामबाई दसवीं की परीक्षा देती नजर आईं. विधायक रामबाई विज्ञान विषय का पेपर देने दमोह के जेपीबी स्कूल पहुंची. जहां उन्होंने सामान्य बच्चों की तरह अपना पेपर हल किया.

Rambai
रामबाई
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Dec 17, 2020, 11:38 AM IST

दमोह। पथरिया की दबंग विधायक बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाली रामबाई सिंह कक्षा आठवीं तक पढ़ी हैं. ऐसे में वे अब उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं. यही कारण है कि उन्होंने इस बार कक्षा दसवीं की परीक्षा देने का मन बनाया और वे परीक्षा दे रही हैं.

पेपर देने पहुंची रामबाई

रामबाई राज्य ओपन बोर्ड से दे रही दसवीं की परीक्षा

विधायक रामबाई सिंह ने राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में कक्षा दसवीं का पर्चा भरा है और अब वे इसकी परीक्षा भी दे रही हैं. दमोह जिला मुख्यालय के जेपीबी स्कूल में रामबाई सिंह विज्ञान विषय का पर्चा हल करतीं दिखीं. जिस तरह से परीक्षार्थियों को कक्षा में बैठाया जाता है, उसी तरह से वे क्रमानुसार एक कुर्सी और टेबल पर बैठकर पर्चा हल करती नजर आईं. परीक्षा की प्रणाली के अनुसार पर्यवेक्षक हॉल में घूमते नजर आए, तो वहीं कक्ष के बाहर उनका गनमैन और परीक्षा स्कूल के गेट पर 3 पुलिसकर्मी दिखाई दिए.

mla-rambai-gave-tenth-exam
पेपर हल करतीं विधायक रामबाई

विधानसभा चुनाव के समय शपथ पत्र में दी है शिक्षा की जानकारी

बीते विधानसभा चुनाव में शपथ पत्र के दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा आठवीं तक होना बताया है. ऐसे में अब वे राज्य ओपन बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही हैं. वह हाईस्कूल के साथ हायर सेकेंडरी भी पास करना चाहती हैं. निश्चित ही जहां वे दबंगता के साथ एक जनप्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं, तो वहीं शिक्षा के प्रति पूरी तरह से जागरूक नजर आती हैं. यही कारण है कि कक्षा आठवीं तक पढ़े लिखे होने की बाद वे अब दसवीं की परीक्षा दे रही हैं.

जारी है ओपन बोर्ड की परीक्षाएं

जेपीवी स्कूल के प्राचार्य राम कुमार खरे ने बताया कि ओपन बोर्ड की परीक्षाएं लगातार जारी है. 14 तारीख से 29 तारीख तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा दसवीं की परीक्षा में पथरिया की विधायक रामबाई सिंह भी परीक्षा दे रही हैं..

दमोह। पथरिया की दबंग विधायक बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाली रामबाई सिंह कक्षा आठवीं तक पढ़ी हैं. ऐसे में वे अब उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं. यही कारण है कि उन्होंने इस बार कक्षा दसवीं की परीक्षा देने का मन बनाया और वे परीक्षा दे रही हैं.

पेपर देने पहुंची रामबाई

रामबाई राज्य ओपन बोर्ड से दे रही दसवीं की परीक्षा

विधायक रामबाई सिंह ने राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में कक्षा दसवीं का पर्चा भरा है और अब वे इसकी परीक्षा भी दे रही हैं. दमोह जिला मुख्यालय के जेपीबी स्कूल में रामबाई सिंह विज्ञान विषय का पर्चा हल करतीं दिखीं. जिस तरह से परीक्षार्थियों को कक्षा में बैठाया जाता है, उसी तरह से वे क्रमानुसार एक कुर्सी और टेबल पर बैठकर पर्चा हल करती नजर आईं. परीक्षा की प्रणाली के अनुसार पर्यवेक्षक हॉल में घूमते नजर आए, तो वहीं कक्ष के बाहर उनका गनमैन और परीक्षा स्कूल के गेट पर 3 पुलिसकर्मी दिखाई दिए.

mla-rambai-gave-tenth-exam
पेपर हल करतीं विधायक रामबाई

विधानसभा चुनाव के समय शपथ पत्र में दी है शिक्षा की जानकारी

बीते विधानसभा चुनाव में शपथ पत्र के दौरान उन्होंने अपनी शिक्षा आठवीं तक होना बताया है. ऐसे में अब वे राज्य ओपन बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही हैं. वह हाईस्कूल के साथ हायर सेकेंडरी भी पास करना चाहती हैं. निश्चित ही जहां वे दबंगता के साथ एक जनप्रतिनिधि के रूप में काम करती हैं, तो वहीं शिक्षा के प्रति पूरी तरह से जागरूक नजर आती हैं. यही कारण है कि कक्षा आठवीं तक पढ़े लिखे होने की बाद वे अब दसवीं की परीक्षा दे रही हैं.

जारी है ओपन बोर्ड की परीक्षाएं

जेपीवी स्कूल के प्राचार्य राम कुमार खरे ने बताया कि ओपन बोर्ड की परीक्षाएं लगातार जारी है. 14 तारीख से 29 तारीख तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा दसवीं की परीक्षा में पथरिया की विधायक रामबाई सिंह भी परीक्षा दे रही हैं..

Last Updated : Dec 17, 2020, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.