दमोह। जिले में नाबालिग छात्रों ने एक ग्रामीण से मारपीट कर दी और फिर उसका वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो में पीड़ित चीख-चीख कर मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन लड़के मान नहीं रहे है. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब नाबालिग छात्रों के परिजन बैकफुट पर आ गए हैं. हालांकि पीड़ित ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
वीडियो दमोह जिले के हटा ब्लाक के फतेहपुर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित विपुल और छात्रों के बीच कोचिंग क्लास के बाहर साईकिल रखने के ऊपर से विवाद हुआ. इसके बाद ये विवाद मारपीट में बदल गया. सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो के बाद अब पुलिस हरकत में आई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कोचिंग संचालक पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही है. जबकि पीड़ित ने अब तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.