दमोह। जिले के दौरे पर हटा पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव करवाए जाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, इस बार के निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए जाएंगे. इसके साथ ही जयवर्धन सिंह ने कहा है कि, प्रदेश के हर जिले में पांच से सात गौशालाओं के निर्माण किया जाएगा.
जयवर्धन सिंह ने पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के निवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की, जहां ग्रामीण क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री का जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि, भले ही हटा में उनकी पार्टी का विधायक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे पार्टी के नेताओं से बात कर उनकी मांगों के अनुरूप नगर में विकास कार्य करेंगे.
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा गाय को लेकर राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हर जनपद क्षेत्र में गौ-शालाओं का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है. इसके साथ ही आने वाले दिनों में हर जनपद क्षेत्र में पांच से सात गौ शाला का निर्माण किया जायेगा.
इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मुख्य नाले पर प्रदूषण टीटमेंट प्लांट, नगर पालिका में फायर बिग्रेड स्टाप, जल प्रदाय के लिए प्रोजेक्ट उदय का काम जल्द कराने सहित कई मांगे शामिल हैं.