दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस साल रिकॉर्ड तोड़ते हुए अप्रैल माह में ही पारा 44 का आंकड़ा छू लिया है. इस साल के ये जिले का सबसे अधिक तापमान है.
दमोह जिले में तेज गर्मी और तपन से लोग बेहद परेशान हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी दिनों में जिले का पारा और बढ़ सकता है. तापमान 45 और उसके भी पार जा सकता है. ऐसे में आगामी दिनों में लोगों को और भी अधिक गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बीते साल मई महीने में इतना तापमान दर्ज किया गया था, लेकिन इस साल अप्रैल माह में ही तापमान 44 के आंकड़े को छू लिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल कर रहे हैं.