दमोह। लॉकडाउन 2.0 के अंतिम दिन शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही अपने घरों से बाहर निकलते हुए सड़कों पर दिखाई दिए. वहीं लॉकडाउन कोरोना के वॉरियर्स भी मुस्तैद के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. साथ ही सोमवार से शुरू होने वाले लॉकडाउन के तीसरे चरण की तैयारियों में जुटे हुए है.
लॉकडाउन 3.0 के लिए कलेक्टर आज शाम तक नए नियम जारी कर सकते हैं. हालांकि दमोह ग्रीन जोन में आता है. ऐसे में लोगों को कुछ रियायतें मिलने की आशा जताई जा रही है. हालांकि आस-पास के जिलों में कोरोना के मरीज होने की वजह से लॉकडाउन के नियमों में कोई ढील नहीं दी जाएगी.