ETV Bharat / state

मुंबई से घर लौटे मजदूर, चुकाया 65 हजार रुपए किराया - patharia labourer paid 65 thousand rupees

मुंबई से 18 मजदूर किराए की बस लेकर दमोह जिले की पथरिया तहसील पहुंचे. इन मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए करीब 65 हजार रुपए चुकाए हैं.

labourer-returned-to-patharia-from-mumbai-by-bus-paid-65-thousand-rupees
मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए चुकाया 65 हजार रूपए किराया
author img

By

Published : May 12, 2020, 4:37 PM IST

Updated : May 12, 2020, 4:44 PM IST

दमोह। प्रदेश सरकार मजूदरों की घर वापसी को लेकर दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर तमाम दावे धूल फांकते नजर आ रहे हैं. रविवार मुबंई से 18 मजदूर 65 हजार रुपए किराया देकर बस से पथरिया पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि, मुंबई से उन्हें घर पहुंचने के लिए सरकार की तरफ से कोई मदद मिलती नहीं दिख रही थी लिहाजा उन्होंने पैसे जुटाकर किराए पर बस की और घर की तरफ रवाना हो गए. इस बस का किराया करीब 65 हजार रुपए था. मजदूरों ने बताया कि, इस खर्च के अलावा उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल का टैक्स भी दिया.

मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए चुकाया 65 हजार रूपए किराया

जैसे ही बस के पहुंचने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी, सरकारी अमला मौके पर पहुंचा और एहतियातन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.

कुछ दिनों पहले ही सागर जिले में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज से जानकारी मिली थी, कि वो जिन लोगों के साथ आया था उनमें से 2 पथरिया लौटे हैं. इन दोनों संदिग्धों की जांच की गई. हालांकि दोनों को उनके गांव भेज दिया गया है और होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई है. आपको बता दें कि दमोह जिला ग्रीन जोन में है. यहां कोरोना का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

दमोह। प्रदेश सरकार मजूदरों की घर वापसी को लेकर दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर तमाम दावे धूल फांकते नजर आ रहे हैं. रविवार मुबंई से 18 मजदूर 65 हजार रुपए किराया देकर बस से पथरिया पहुंचे. मजदूरों ने बताया कि, मुंबई से उन्हें घर पहुंचने के लिए सरकार की तरफ से कोई मदद मिलती नहीं दिख रही थी लिहाजा उन्होंने पैसे जुटाकर किराए पर बस की और घर की तरफ रवाना हो गए. इस बस का किराया करीब 65 हजार रुपए था. मजदूरों ने बताया कि, इस खर्च के अलावा उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल का टैक्स भी दिया.

मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए चुकाया 65 हजार रूपए किराया

जैसे ही बस के पहुंचने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को लगी, सरकारी अमला मौके पर पहुंचा और एहतियातन सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.

कुछ दिनों पहले ही सागर जिले में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज से जानकारी मिली थी, कि वो जिन लोगों के साथ आया था उनमें से 2 पथरिया लौटे हैं. इन दोनों संदिग्धों की जांच की गई. हालांकि दोनों को उनके गांव भेज दिया गया है और होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई है. आपको बता दें कि दमोह जिला ग्रीन जोन में है. यहां कोरोना का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है.

Last Updated : May 12, 2020, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.