ETV Bharat / state

कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सवः दो सगी बहनों सहित चार बेटियां बनीं साध्वी, 15 ब्रह्मचारी बनेंगे मुनि

कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव में सिवनी शहर की चार बेटियों ने शनिवार को ब्रह्मचर्य का व्रत लिया. इनमें से दो सगी बहनें हैं. वहीं रविवार को 15 ब्रह्मचारियों को मुनि दीक्षा दी जाएगी. (Kundalpur Panchkalyanak mahotsav)

Kundalpur Panchkalyanak mahotsav
कुंडलपुर पंचकल्याणक महोत्सव
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 10:40 PM IST

दमोह। कुंडलपुर महोत्सव में रविवार का दिन खास होने वाला है. यहां एक साथ 15 दीक्षाएं होंगी. वहीं शनिवार को एक ही शहर के तीन परिवार की 4 बेटियों ने आचार्य श्री से आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लिया है. ये बेटियां सिवनी शहर की रहनेवाली हैं और अब गुरु आज्ञा में रहकर अपने जीवन को सार्थक करने का इन्होंने संकल्प लिया है. बता दें कि प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव चल रहा है.

दो सगी बहनों सहित 4 बेटियों ने लिया ब्रह्मचर्य
कुंडलपुर में चल रहा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव धर्म की ऐसी छाप और प्रभाव लोगों पर छोड़ रहा है कि प्रदेश के सिवनी शहर के तीन परिवारों की चार बेटियों ने ब्रह्मचर्य व्रत लेकर गुरु आज्ञा में रहकर अपने जीवन को सार्थक करने का संकल्प लिया है. खास बात यह है कि आर्टिफिशल ज्वेलरी का व्यवसाय करने वाले राजा जैन ने बेहद लाड प्यार से पली अपनी दोनों बेटियों सुवि जैन 21 साल और सिम्मी जैन 17 साल को मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ने की सहर्ष स्वीकृति दे दी है. राजा जैन स्वयं अपनी बेटियों को व्रत दिलाने आचार्य श्री के पास ले गए. इनके साथ सिवनी के ही रूपेश जैन की 21 वर्षीय बेटी रिया जैन और प्रकाश जैन की बेटी साक्षी जैन भी आचार्य श्री से व्रत लेने कुंडलपुर पहुंची हैं.

पंचकल्याणक महा महोत्सव में पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और पीयूष गोयल, आचार्यश्री विद्यासागर का लिया आशीर्वाद

रविवार को होंगी दीक्षाएं
रविवार को कुंडलपुर महोत्सव में तप कल्याणक मनाया जाएगा. आचार्य श्री आदिकुमार को दीक्षा देंगे. शनिवार को कुंडलपुर में उपस्थित लगभग दो दर्जन युवा ब्रह्मचारियों ने आचार्यश्री को श्रीफल भेंटकर दीक्षा देने का आग्रह किया. बताया जाता है कि 15 ब्रह्मचारियों को कल मुनि दीक्षा मिलेगी. कुंडलपुर में यह पहला मौका है जब आचार्य श्री के सत्संग सानिध्य में यह दीक्षाएं होने जा रही हैं.

(Kundalpur Panchkalyanak mahotsav)

दमोह। कुंडलपुर महोत्सव में रविवार का दिन खास होने वाला है. यहां एक साथ 15 दीक्षाएं होंगी. वहीं शनिवार को एक ही शहर के तीन परिवार की 4 बेटियों ने आचार्य श्री से आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत लिया है. ये बेटियां सिवनी शहर की रहनेवाली हैं और अब गुरु आज्ञा में रहकर अपने जीवन को सार्थक करने का इन्होंने संकल्प लिया है. बता दें कि प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर में पंचकल्याणक महोत्सव चल रहा है.

दो सगी बहनों सहित 4 बेटियों ने लिया ब्रह्मचर्य
कुंडलपुर में चल रहा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव धर्म की ऐसी छाप और प्रभाव लोगों पर छोड़ रहा है कि प्रदेश के सिवनी शहर के तीन परिवारों की चार बेटियों ने ब्रह्मचर्य व्रत लेकर गुरु आज्ञा में रहकर अपने जीवन को सार्थक करने का संकल्प लिया है. खास बात यह है कि आर्टिफिशल ज्वेलरी का व्यवसाय करने वाले राजा जैन ने बेहद लाड प्यार से पली अपनी दोनों बेटियों सुवि जैन 21 साल और सिम्मी जैन 17 साल को मोक्ष मार्ग पर आगे बढ़ने की सहर्ष स्वीकृति दे दी है. राजा जैन स्वयं अपनी बेटियों को व्रत दिलाने आचार्य श्री के पास ले गए. इनके साथ सिवनी के ही रूपेश जैन की 21 वर्षीय बेटी रिया जैन और प्रकाश जैन की बेटी साक्षी जैन भी आचार्य श्री से व्रत लेने कुंडलपुर पहुंची हैं.

पंचकल्याणक महा महोत्सव में पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और पीयूष गोयल, आचार्यश्री विद्यासागर का लिया आशीर्वाद

रविवार को होंगी दीक्षाएं
रविवार को कुंडलपुर महोत्सव में तप कल्याणक मनाया जाएगा. आचार्य श्री आदिकुमार को दीक्षा देंगे. शनिवार को कुंडलपुर में उपस्थित लगभग दो दर्जन युवा ब्रह्मचारियों ने आचार्यश्री को श्रीफल भेंटकर दीक्षा देने का आग्रह किया. बताया जाता है कि 15 ब्रह्मचारियों को कल मुनि दीक्षा मिलेगी. कुंडलपुर में यह पहला मौका है जब आचार्य श्री के सत्संग सानिध्य में यह दीक्षाएं होने जा रही हैं.

(Kundalpur Panchkalyanak mahotsav)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.