ETV Bharat / state

दमोह उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, होम क्वॉरेंटाइन हुए जयंत मलैया

भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वह अपनी पत्नी सुधा मलैया के संपर्क में आए थे. जिसके चलते बीजेपी नेता जयंत मलैया, चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रचार नहीं कर पाएंगे.

जयंत मलैया
जयंत मलैया
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:57 PM IST

दमोह। दमोह उपचुनाव से पहले ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वह अपनी पत्नी सुधा मलैया के संपर्क में आए थे. जिसके चलते बीजेपी नेता जयंत मलैया, चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रचार नहीं कर पाएंगे. इस दौरान वह घर से बाहर भी नहीं निकलेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुधा मलैया को दो-तीन दिन से बुखार और अन्य लक्षण सामने आने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. डॉक्टर ने जयंत मलैया को कोरोना की संभावना को देखते हुए उन्हें उनके संपर्क में आए हुए सभी लोगों को होम आईसोलेशन का परामर्श दिया है.

होम क्वॉरेंटाइन हुए जयंत मलैया

जयंत मलैया ने लोगों से की अपील

सुधा मलैया के संपर्क में उनके पति पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया कुछ कार्यकर्ता और अन्य परिजन भी आए हैं. प्रदेश में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर, तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व मंत्री श्री मलैया ने खुद को दूसरों से अलग कर लिया है. उन्होंने जारी एक वीडियो में आमजन से भी अपील की है कि वह यदि उनके संपर्क में आए हो तो कोविड 19 का टेस्ट कराएं. रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहें. गौरतलब है कि करीब 75 वर्षीय जयंत मलैया इसके पूर्व भी एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. उनके परिवार के सभी सदस्य भी इससे ग्रसित हो चुके हैं.

चप्पल लेकर दमोह के दंगल में उतरे BJP प्रत्याशी के भाई, सिखाएंगे सबक

किसके संपर्क में आए मलैया

27 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह आए थे. उनके साथ कई अन्य बड़े नेता और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी आए थे. कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद परिवहन मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की कि वह कोरोना पॉजिटिव है और उनके संपर्क में जो लोग भी आए हो वह कोविड 19 की जांच कराते हुए होम आइसोलेटेड हो जाएं. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री जयंत मलैया, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी मिले थे. संभव है कि उनके संपर्क में आने से भी उनमें कोरोना के लक्षण आ गए हो.

महामंत्री भी पॉजिटिव

डॉक्टर सुधा मलैया की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन एतिहात के तौर पर उन्होंने सभी से दूरी बना ली है. इसके अलावा भाजपा के जिला महामंत्री रमन खत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह भी होम आइसोलेटेड हो गए हैं. वरिष्ठ नेता अनिल मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

दमोह। दमोह उपचुनाव से पहले ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. वह अपनी पत्नी सुधा मलैया के संपर्क में आए थे. जिसके चलते बीजेपी नेता जयंत मलैया, चुनाव में बीजेपी की तरफ से प्रचार नहीं कर पाएंगे. इस दौरान वह घर से बाहर भी नहीं निकलेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुधा मलैया को दो-तीन दिन से बुखार और अन्य लक्षण सामने आने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया. डॉक्टर ने जयंत मलैया को कोरोना की संभावना को देखते हुए उन्हें उनके संपर्क में आए हुए सभी लोगों को होम आईसोलेशन का परामर्श दिया है.

होम क्वॉरेंटाइन हुए जयंत मलैया

जयंत मलैया ने लोगों से की अपील

सुधा मलैया के संपर्क में उनके पति पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया कुछ कार्यकर्ता और अन्य परिजन भी आए हैं. प्रदेश में कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर, तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्व मंत्री श्री मलैया ने खुद को दूसरों से अलग कर लिया है. उन्होंने जारी एक वीडियो में आमजन से भी अपील की है कि वह यदि उनके संपर्क में आए हो तो कोविड 19 का टेस्ट कराएं. रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहें. गौरतलब है कि करीब 75 वर्षीय जयंत मलैया इसके पूर्व भी एक बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. उनके परिवार के सभी सदस्य भी इससे ग्रसित हो चुके हैं.

चप्पल लेकर दमोह के दंगल में उतरे BJP प्रत्याशी के भाई, सिखाएंगे सबक

किसके संपर्क में आए मलैया

27 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह आए थे. उनके साथ कई अन्य बड़े नेता और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी आए थे. कार्यक्रम के ठीक एक दिन बाद परिवहन मंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की कि वह कोरोना पॉजिटिव है और उनके संपर्क में जो लोग भी आए हो वह कोविड 19 की जांच कराते हुए होम आइसोलेटेड हो जाएं. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री जयंत मलैया, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी मिले थे. संभव है कि उनके संपर्क में आने से भी उनमें कोरोना के लक्षण आ गए हो.

महामंत्री भी पॉजिटिव

डॉक्टर सुधा मलैया की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन एतिहात के तौर पर उन्होंने सभी से दूरी बना ली है. इसके अलावा भाजपा के जिला महामंत्री रमन खत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह भी होम आइसोलेटेड हो गए हैं. वरिष्ठ नेता अनिल मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.