दमोह। मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी जबलपुर से लौटते समय अल्प प्रवास पर दमोह पहुंची. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान इमरती देवी ने मीडिया से भी चर्चा की.
इमरती देवी से जब मीडिया ने सिंधिया जी के स्थान पर किसी आदिवासी को प्रदेश का अध्यक्ष बनाने का सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि आप लोग पुरानी बातें ना करें, कोई अच्छे सवाल पूछिए. वहीं सिंधिया को राज्यसभा में भेजे जाने और प्रदेश की कमान नहीं दिए जाने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा वो 6 महीने से यही बात कह रही हैं. उन्होंने कहा जिसे भी प्रदेश से राज्यसभा भेजा जाएगा वो पार्टी का ही होगा. उन्होंने ये भी कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सिंधिया और प्रदेश के सभी कांग्रेस नेता एक हैं.