दमोह। जबेरा तहसील क्षेत्र में शासकीय भूमि पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. भूमाफिया पहले भूमि पर कब्जा कर रहे हैं और भूमि पर लगे हरे भरे वृक्ष भी काट रहे हैं. ताजा मामला सिग्रामपुर में रविवार को टोटल लॉकडाउन के दिन देखने मिला, जहां राजस्व विभाग के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते शासकीय भूमि पर बड़ी निडरता से मकानों का काम भी सरकारी जमीनों पर किया जा रहा है. क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे अतिक्रमण को देखकर भी अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं, जिससे भूमाफिया के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है इस विषय को गंभीरता से लेते हुए श्मशान को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए नहीं वे आंदोलन करेंगे. हालांकि तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि निर्माण शुरू होने की सूचना पर टीम भेजकर काम रुकवा दिया गया है, वहीं मामले को जांच में लिया गया है. दोषी व्यक्ति पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
सिंग्रामपुर में करीब 10 साल पूर्व ग्राम पंचायत ने श्मशान घाट का विधिवत सीमांकन कराकर सुरक्षा की दृष्टि से पत्थर की बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया था, जिससे सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण ना कर सके, लेकिन रविवार को इसे तोड़कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तहसीलदार को दी, जिस पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काम रुकवाया और मामले को जांच में लिया.