दमोह। जिले के हटा अनुविभाग के गैसाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम नकटी में कोरोना कर्फ्यू के दौरान अबैध शराब का कारोबार किया जा रहा था. सूचना मिलने पर नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले संस्था के कार्यकर्ताओं ने मौके पर दबिश देकर अवैध शराब की खेप पकड़ी.
पूर्व सरपंच के घर दी दबिश
जानकारी के मुताबिक गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह को संस्था के सदस्यों से सूचना मिली थी कि नकटी गांव में पूर्व सरपंच के घर पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ सरपंच के घर दबिश दी. घर की तलाशी लेने पर शराब की खाली और भरी हुई बॉटल बरामद की गई. पुलिस ने मौके से पूर्व सरपंच के बेटे को हिरासत में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया.