दमोह। स्थानीय टर्फ स्टेडियम ग्राउंड में 26 फरवरी से 3 मार्च तक राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी. इस संबंध में मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय टंडन ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 22 टीमों का आगमन हो रहा है. जिसमें करीब 500 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे.
- इंटरनेशनल लेवल के आ सकते है खिलाड़ी
कोषाध्यक्ष ललित नायक ने बताया कि पिछले 5 वर्ष से चयन प्रक्रिया कैंप व्यवस्था आदि के लिए दमोह जिले का चयन किया जा रहा है. दमोह से ही यह सारी प्रक्रियाएं पूर्ण हो रही है. इस आयोजन के लिए किसी तरह का टिकट या चंदा आदि नहीं लिया जाएगा. इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि हॉकी के आयोजन में कुछ इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी आ सकते हैं.
हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे अशोक ध्यानचंद, खिलाड़ियों को बताई बारीकियां
- दमोह आ चुके हैं हॉकी के जादूगर ध्यानचंद
उपाध्यक्ष टंडन ने बताया कि 60 के दशक में हॉकी के जादूगर ध्यानचंद दमोह आए थे. उस समय न्यूजीलैंड और एक अन्य देश की टीम ने भी दमोह में मैच खेला था. दमोह उन जिलों में शामिल है जहां हॉकी के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दमोह को पहचान दिलाई है. यही कारण है कि यहां पर राज्य और राष्ट्रीय स्तर के आयोजन होते हैं.