दमोह। गौ वंश से भरे कंटेनर को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर गायों को अभयारण्य में भेज दिया है, साथ ही ट्रक राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है.
- 60 से अधिक गायों को कराया गया आजाद
हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों को सूचना मिली कि कटनी की तरफ से एक कंटेनर में अवैध रूप से गौवंश लाया जा रहा है, जिसमें करीब 5 दर्जन से अधिक गाय एवं बछड़े भरे गए हैं, इस सूचना के बाद हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और ओवर ब्रिज पर ही ट्रक को रोक दिया. इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की. युवा वाहिनी के सदस्यों ने बताया कि एक कंटेनर में जिसमें मुश्किल से 12 से 15 जानवर ही आ सकते हैं, उसमें 60 से अधिक जानवरों को भर गया था. जैसे ही कंटेनर का दरवाजा खुला जानवर भागने लगे.पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
चौकी प्रभारी ने गौ-तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई
- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी
आरोपी कामिल खान सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि वह बांदकपुर के निकट कटनी रोड स्थित टोल नाके के पास से जानवर लेकर आ रहा है, लेकिन आरोपी ने यह नहीं बताया कि वह जानवरों की तस्करी करके कहां ले जा रहा था. कोतवाली टीआई एचआर पांडे का कहना है कि सभी जानवरों को सुरक्षित जरारूधाम स्थित गौ अभ्यारण में छोड़ा गया है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.