दमोह। जिले में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश से जहां जिलेभर कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात है तो दमोह शहर में बारिश से पानी-पानी नजर आ रहा है. मंगलवार को भी शहर में भारी बारिश हुई.
तेज बारिश से शहर का कोतवाली परिसर भी पानी-पानी हो गया. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोतवाली परिसर में पानी भर जाने से यहां आने वाले आवेदकों के साथ यहां पदस्थ पुलिसकर्मी भी परेशान होते दिखई दे रहे है.
हालांकि वाहनों के माध्यम से लोग कोतवाली तक पहुंच पा रहे है, लेकिन जलभराव के हालात में अब शासकीय भवन के साथ प्रमुख स्थल भी पानी की जद में आकर लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं.