दमोह। दमोह जिले के पथरिया में किसानों पर प्राकृतिक आपदा आई हुई है. जहां किसानों की सोयाबीन की फसल को पीला मोजेक भारी नुकसान पहुंचा रहा है. इस संबंध में फसलों का सर्वे और किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों का ऋण माफ करने की मांग को लेकर सोमवार को किसान कांग्रेस पथरिया के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया है.
![Heavy loss of soybean crop due to yellow mosaic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:35:46:1598277946_congress-ne-collector-ke-naam-diya-gyapan-patharia-damoh-mp-rahul-24-8-20_24082020182542_2408f_1598273742_781.jpg)
ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल से देश के सभी वर्गों का नुकसान हुआ है, इससे किसान भी प्रभावित हैं. पथरिया विधानसभा के किसानों ने काफी बड़े रकवा में सोयाबीन की बोनी की थी, लेकिन सोयाबीन की फसल पर प्राकृतिक आपदा अफलन और पीला मोजेक के हमले के कारण फसल को काफी नुकसान हुआ है, जो वर्तमान में दोहरी मार है और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जय किसान माफी योजना के तहत जिन किसानों को दो लाख तक का ऋण माफ अभी तक नहीं किया गया है. उसको भी अति शीघ्र कराने की मांग किसान कांग्रेस ने की है.