दमोह। जिले में पेंशनर्स एसोसिएशन की और से पेंशनर्स महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस महासम्मेलन के तहत पेंशनर समाज के जिले भर के लोगों ने हिस्सा लेकर आगामी दिनों में आंदोलन की रणनीति पर विचार किया.
दमोह जिला मुख्यालय पर पेंशनर समाज की ओर से एक जिला स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस जिला स्तरीय महासम्मेलन में पेंशनर समाज के प्रदेश अध्यक्ष और जिले के तहसीलों से आए पेंशनर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद 25 सितंबर को प्रदेश स्तर पर होने वाले आंदोलन पर चर्चा की गई.
पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि पेंशनर्स की सभी समस्याओं और मांगों के संबंध में एक आंदोलन किया जाना है. जिसको लेकर यह महासम्मेलन आयोजित किया गया है. आगामी रूपरेखा तैयार कर सभी लोग इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे जिससे आंदोलन को सफल बनाया जा सके.