दमोह। वन विभाग ने 5 फीट लंबे और एक फीट चौड़े मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है. यह मगरमच्छ नदी नालों से होते हुए गांव के तालाब में आ गया था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को पकड़ा है. वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम नारायण का कहना है कि मगरमच्छ को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया, और अब इसे सिंहगौरगढ़ अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.
दमोह जिले के वन अमले को सूचना मिली थी दमोह-हटा मार्ग पर स्थित लक्ष्मण कुटी के करीब ग्राम चांदोरा मढ़िया के एक तालाब में एक मगरमच्छ दिखाई दिया. करीब 3 दिन पहले ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखाई दिया था. जिसके बाद वन विभाग के एक दल ने जाल डालकर उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मगरमच्छ जाल में नहीं फंसा. मगरमच्छ के गांव में होने के कारण ग्रामीण भी दहशत में थे.
वन विभाग एवं ग्रामीणों ने संयुक्त कोशिश करते हुए मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया. मगरमच्छ को पकड़कर वन विभाग उसे दमोह लाया और अब उसे अभ्यारण्य में छोड़ा जाएगा. गौरतलब है कि दमोह जिले के अभ्यारण्य में पहले से ही एक तालाब में बड़ी संख्या में मगरमच्छ है.
वन अधिकारी प्रेम नारायण बताते हैं कि गांव में मगरमच्छ के कारण ग्रामीण दहशत में थे क्योंकि नदी के माध्यम से होते हुए यह मगरमच्छ आ जाते हैं और ग्रामीण परेशान होते हैं हालांकि इस मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद अब इसे सुरक्षित अभ्यारण में छोड़ा जाएगा.