दमोह। बटियागढ़ में लॉकडाउन तोड़कर मैदान में क्रिकेट खेलना 5 किशोरों को भारी पड़ गया, ये किशोर बटियागढ़ खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान इनकी बॉल मैदान के पास ही बनी एक झोपड़ी में जाकर गिर गई, जिसे ढूंढ़ने के दौरान एक किशोर का पैर वहां पड़े हथगोले पर पड़ गया, जिसके बाद हथगोला फट गया और सभी किशोर इसकी चपेट में आ गए.
सभी घायल किशोरों को बटियागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से इन्हें दमोह रेफर किया गया है. दमोह में सभी का इलाज किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी किशोर ने बताया कि वे लोग क्रिकेट खेल रहे थे, इस दौरान बॉल गुम जाने के कारण जब उसे ढूंढ़ने के लिए बबलू कुचबंदिया की टूटी झोपड़ी में गए तो वहां पर हाथगोले की चपेट में आ गए.
इन किशोरों में देवेंद्र अहिरवार, अजय अहिरवार, ओंकार अहिरवार नीलेश अहिरवार नामक किशोर घायल बताए जा रहे हैं.