दमोह। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के गंज बरखेड़ा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद हो गया जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं इनमें से एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने 10 दिनों में घटना के मुख्य आरोपी कजल और लाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक दमोह ने टीम का गठन किया जिससे 10 दिनों में गिरफ्तारी की गई. थाना प्रभारी लखन लाल तिवारी ने बताया कि 4 अप्रैल को जमीनी विवाद को लेकर कजल सिंह ने बंदूक से फायर कर 6 लोगों को घायल किया गया था, जिसमें दुरग सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.