ETV Bharat / state

खेत में लगी आग बुझाने की कोशिश में जिंदा जला किसान, मौके पर ही मौत - मगरोंन थाना

अपनी ही खेत में लगी आग बुझाने के दौरान किसान की जिंदा जलकर मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

मृत किसान
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:36 PM IST

दमोह। मगरोंन थाना क्षेत्र के रोसंदे गांव में फसल में लगी आग बुझाने के दौरान किसान आग की चपेट में आ गया. आग में झुलसने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. किसान की उम्र 65 साल बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.


जिले के रोसंदे गांव में किसान अपनी आंखों के सामने खाक होती फसल देख खेत की तरफ भागा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग को बुझाने की जद्दोजहद में ही किसान आग से घिर गया और जिंदा जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

किसान की मौत


बताया जा रहा है कि नरवाई में अज्ञात कारणों से आग लगी लगी थी. इस आग की चपेट में फसल भी आ गई. जिसे बुझाने के दौरान यह हादसा हुआ. खेत में आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो किसान संतु अहिरवार मृत मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दमोह। मगरोंन थाना क्षेत्र के रोसंदे गांव में फसल में लगी आग बुझाने के दौरान किसान आग की चपेट में आ गया. आग में झुलसने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. किसान की उम्र 65 साल बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.


जिले के रोसंदे गांव में किसान अपनी आंखों के सामने खाक होती फसल देख खेत की तरफ भागा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग को बुझाने की जद्दोजहद में ही किसान आग से घिर गया और जिंदा जलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

किसान की मौत


बताया जा रहा है कि नरवाई में अज्ञात कारणों से आग लगी लगी थी. इस आग की चपेट में फसल भी आ गई. जिसे बुझाने के दौरान यह हादसा हुआ. खेत में आग को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो किसान संतु अहिरवार मृत मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:नरवाई की आग में घिरकर जिंदा जला किसान,मोके पर ही हुई दर्दनाक मौत

खेत मे लगी आग बुझाने की कोशिश में किसान की मौके पर ही मौत,परिवार में कोहराम

ANCHOR. नरवाई की आग का तांडव मंगलवार को हटा के मगरोंन थाना क्षेत्र के रोसंदे गांव में दिखा किसान अपनी आंखों के सामने खाक होती फसल देख अपने खेत के तरफ भागा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया और किसान नरवाई में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहा था खेत मे लगी आग को बुझाने की जद्दोजहद में ही किसान आग से घिर गया इसी दौरान आग से घिरकर जिंदा जल गया,इसी दौरान उसकी मौत हो गई,किसान के उम्मीदें और सपने को आग का धुआं लील गया।
खेत मे आग को देख आसपास के लोग मोके पहुचे तो संतु अहिरवार मृत हालत में जला हुआ मिला।
Body:Vo. बताया गया है कि मगरोंन थाना क्षेत्र के रोसंदे गांव में मंगलवार की दोपहर रोसंदे गांव निवासी 65 वर्षीय सतवा संतु अहिरवार की खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सतवा आग बुझाने का प्रयास करने लगा आग बुझाने के प्रयास में वह गंभीर रूप से झुलस गया झुलस ने से मोके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई

बाईट/- पूरन अहिरवार (मृतक किसान का बेटा)

बाईट/- प्रमोद अहिरवार (परिजन)Conclusion:Vo. घटना से परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,आग लगने की जानकारी पर आसपास के किसान भी मौके पर आए मगरोंन थाना पुलिस व तहसील प्रशासन को अवगत कराया है,मगरोंन थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर शव को हटा सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम को भेज दिया है,पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।

बाईट/- डॉ पीडी करगेया (बीएमओ हटा सिविल अस्पताल)

आकिब खान
ईटीवी भारत हटा/दमोह।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.