दमोह। जिले में लंबे समय के बाद ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में पहुंचे दमोह जिले का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज जो मुंबई से अपने गांव दमोह जिले में आया था. उसके द्वारा शनिवार को एक वीडियो बनाकर वायरल किया गया. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस वीडियो में कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वास्थ्य अमले की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े कर रहा है. वही वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप के हालात हैं.
घर पर ही उसे फोन आया जहां उसके पॉजिटिव रहने की बात स्वास्थ्य अमले द्वारा बताई गई. जिसके बाद उसे अपने करीबियों से दूर रहने की समझाइश दी गई. वही मरीज को फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मरीज ने स्वास्थ्य अमले पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप है. तो अभी अमले के साथ जिला प्रशासन का कोई भी बयान सामने नहीं आया. दमोह के जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में अभी कोरोना पॉजिटिव एक ही मरीज भर्ती है. ऐसे में इस भर्ती मरीज के द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल किया गया और स्वास्थ्य अमले की जांच पड़ताल पर सवाल भी खड़े किए गए हैं.