दमोह।जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के विरोध की लपटें उठना शुरू हो गई है. हत्या के बाद शवों की पंचनामा कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद हजारों की संख्या में जुटे अहिरवार समाज, अजाक्स एवं उससे जुड़े संगठनों ने अस्पताल चौराहे पर शवों को रखकर चक्का जाम कर दिया. लोगों ने यहां पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उधर घटना की जानकारी लगने के बाद कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला और आईजी अनुराग कुमार भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से बात की. दोनो ही अधिकारियों ने उन्हें हर संभव मदद करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.(Damoh triple murder Case) (Damoh triple murder) (Damoh murder Case) (Damoh Crime News) (Damoh traffic jam)
अवैध कब्जा हटाने की मांग: इधर चक्का जाम की खबर लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन प्रदर्शनकारी प्रदर्शन समाप्त करने पर सहमत नहीं हुए. तब एसपी डीआर तेनीवार ने स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात की. दरअसल प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि, सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. उनके जो भी अवैध कब्जे हैं उन्हें हटाया जाए तथा पीड़ित पक्ष को शासन द्वारा मुआवजा या राहत राशि प्रदान की जाए.
पुलिस ने दिया मदद का भरोसा: एसपी ने प्रदर्शनकारियों की मांग को लेकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि घटना में 6 पुरुष एवं 1 महिला के शामिल होने की बात सामने आई है. घटना के मुख्य आरोपी जगदीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, आरोपी परिवार की महिला के साथ पीड़ित पक्ष के द्वारा छेड़खानी की बात सामने आई है. उसी के कारण यह फसाद उपजा था. आरोपियों की गिरफ्तारी एवं उनके कब्जे हटाने के साथ नियमानुसार राशि दी जाएगी. पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है.
गोली मारकर हत्या: पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत ग्राम देवरान में मंगलवार की सुबह 6:30 बजे महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल एवं घमंडी अहिरवार परिवार के दो लोगों के बीच गाली-गलौज होने पर जगदीश पटेल परिवार के लोगों द्वारा घमंडी अहिरवार परिवार के मां-बेटे और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि, घमंडी अहिरवार जगदीश की पत्नी को देखता था. इसको लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ. मंगलवार की सुबह दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जगदीश पटेल परिवार के छह लोगों द्वारा घमंडी परिवार के लोगों पर बंदूक से गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी, इसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Damoh triple murder Case) (Damoh triple murder) (Damoh murder Case) (Damoh Crime News) (Damoh traffic jam)