दमोह। पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 15 पेटी अवैध शराब मिली है. पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 60 हजार रुपए बताई गई है. तीनों आरोपी जबलपुर से दमोह की तरफ जा रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीनों को धर दबोचा.
दमोह जिले में अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है. जिस पर अब पुलिस ने नकेल कसनी शुरु कर दी है. दमोह आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांदकपुर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन कर शराब को ग्रामीण अंचलों में बेचा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए दमोह-जबलपुर मार्ग पर तीन आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
तीनों आरोपी जबलपुर के बताए जा रहे है. जो पिछले कई महीनों से दमोह जिले में अवैध शराब बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जहां अवैध शराब से जुड़े कई और मामलों के खुलासे होने की उम्मीद है.