दमोह। जिला मुख्यालय के साथ जिले के अन्य स्थानों में भी यातायात पुलिस आम लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए सीख देने के लिए अब सड़कों पर पेंटिंग बना रही है. लॉकडाउन के दौरान खाली सड़कों पर पेंटिंग बनाकर उन पर वाक्य लिख कर गुजरने वाले लोगों को प्रेरित करने के लिए यह कवायद शुरू की गई है. जिससे लोग घरों में सुरक्षित रहकर परिवार के साथ समय बिता सकें.
जिले की यातायात पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन-रात ड्यूटी करके लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील कर रही है. प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के अनुपालन में यह विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. केवल उन वाहन चालकों एवं लोगों को सड़कों से निकलने की छूट दी गई है. जो प्रशासनिक कार्यों में संलग्न है या उन्हें सड़कों पर निकलने की अनुमति मिली हुई है. इसके अलावा अन्य सभी लोगों को घरों में ही बंद रखने सड़कों पर पेंटिंग बनाकर जागरूक करने का काम भी यह विभाग कर रहा है. अनेक वाक्य लिखकर इस विभाग के द्वारा लोगों को हिदायत भी दी जा रही है, कि वे इसका पालन करें. अन्यथा मामला भी दर्ज हो सकता है.