दमोह। प्रदेश के साथ दमोह में भी इन दिनों बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की खबरें वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली खबरों से लोग परेशान हैं, साथ ही बच्चों को लेकर चिंतित भी हैं. मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर इस तरह की खबरों को अफवाह बताया है और इनसे सतर्क रहने की सलाह दी है.
दमोह जिला मुख्यालय पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के पास भी एक संदिग्ध के होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जब लोगों से बातचीत की तो मामला केवल अफवाह निकला. पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि की है कि लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को पढ़कर परेशान हैं, तथा किसी भी तरह के अनजान व्यक्ति को देखकर उसे बच्चा चोर समझ रहे हैं.
जिला मुख्यालय के साथ दमोह जिले के ग्रामीण अंचलों में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों और मारपीट की घटनाओं की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है, जिसको लेकर लोगों में जहां चिंता है. वहीं इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एक एडवाइजरी जारी कर जिले की जनता से कहा है कि इस तरह की फेक खबरों पर ध्यान ना दें.
एसपी विवेक सिंह ने अपील की है कि इस तरह अफवाहों से बचें. वहीं बच्चों के प्रति चिंतित रहते हुए सुरक्षित रहें. उन्होंने यह भी कहा कि किसी संदिग्ध की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. खुद किसी भी तरह के निर्णय ना लेते हुए पुलिस को जानकारी देकर संदिग्ध को पुलिस के हवाले करें. उन्होंने किसी भी तरह के गिरोह के प्रदेश में या जिले में सक्रिय होने की खबरों को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि लोगों को इस तरह की गलत खबरों से बचना चाहिए.