ETV Bharat / state

बीजेपी में गुटबाजी! मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाषण से पहले ही कार्यक्रम छोड़ लौटे बीजेपी नेता, जिला अध्यक्ष ने तोड़ा प्रोटोकॉल - बीजेपी में अंतर्कलह

दमोह में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में अंदरूनी गुटबाजी देखने को मिली. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाषण के पहले ही बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम छोड़कर निकल गए. जिसके बाद गुटबाजी के कयास लगाए जा रहे हैं.

minister govind singh rajput
बीजेपी में गुटबाजी!
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 9:49 PM IST

दमोह। बीजेपी में अंदर खाने चल रही गुटबाजी अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है. इसका एक उदाहरण दमोह में देखने को मिला. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत दमोह आए थे. इस दौरान उनका स्वागत और अगवानी करने के लिए कोई भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नहीं पहुंचा. मुख्य समारोह में भी परेड की सलामी लेने के बाद जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोलने के लिए मंच पर पहुंचे, तब बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी और उनके साथ आए कार्यकर्ता भाषण सुने बिना ही चले गए.

बीजेपी में गुटबाजी!

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन

इस हरकत के बाद राजनीतिक हलकों में इसे कार्यक्रम के बहिष्कार के रूप में देखा जा रहा है, जबकि कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व का था. वहीं कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब प्रभारी मंत्री से इसे लेकर सवाल किया गया तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए, और चुपचाप कार में बैठकर रवाना हो गए. प्रोटोकॉल के हिसाब से बीजेपी जिला अध्यक्ष को पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ रहना था लेकिन वह साथ नहीं थे.

रातों-रात लगे पोस्टर

दूसरा प्रमुख मामला यह है कि प्रभारी मंत्री के दमोह आगमन के ठीक पहले रातों-रात शहर में बड़े-बड़े फ्लेक्स लगा दिए गए. जिसमें प्रभारी मंत्री का फोटो, 15 अगस्त और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं लिखी गईं. लेकिन सबसे नीचे सौजन्य शब्द के आगे प्रतिपक्ष लिखा हुआ था. यह पोस्टर रातों-रात किसने लगाए और प्रतिपक्ष के क्या मायने हैं इस पर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं बीजेपी की तरफ अभी तक मामले की शिकायत भी नहीं की गई है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने तोड़ा प्रोटोकॉल

CM शिवराज का वादा! OBC को 27% आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, 1 लाख को मिलेगा रोजगार

मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष का तर्क

इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि जब कार्यक्रम समाप्त हुआ था, तब वह वहां से आ गए थे, उन्होंने कार्यक्रम का कोई बहिष्कार नहीं किया है. वहीं पोस्टर लगाने वाले लोग कौन हैं, इसकी भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर जांच कर रही है, पोस्टर किसने लगाया इसकी जानकारी नहीं है, यह कार्य शरारती तत्वों की भी हो सकती है.

सोमवार से एमपी में शुरू होगी केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा, 3 मंत्री निकलेंगे जनता का आशीर्वाद लेने

कांग्रेस विधायक का तंज, अपना घर संभाले बीजेपी

दमोह विधायक अजय टंडन ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी में गुटबाजी चल रही है, एक राहुल सिंह और एक प्रहलाद पटेल तो कोई तीसरा गुट किसी और का चल रहा है, इस तरह राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़कर आना ठीक बात नहीं है, पोस्टर भी भाजपाइयों द्वारा ही लगवाए गए होंगे और अब इसे शरारती तत्वों का नाम दिया जा रहा है, यह बीजेपी की आपसी फूट है, बीजेपी को अपना घर देखना चाहिए.

दमोह। बीजेपी में अंदर खाने चल रही गुटबाजी अब धीरे-धीरे सामने आने लगी है. इसका एक उदाहरण दमोह में देखने को मिला. दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत दमोह आए थे. इस दौरान उनका स्वागत और अगवानी करने के लिए कोई भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नहीं पहुंचा. मुख्य समारोह में भी परेड की सलामी लेने के बाद जब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोलने के लिए मंच पर पहुंचे, तब बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी और उनके साथ आए कार्यकर्ता भाषण सुने बिना ही चले गए.

बीजेपी में गुटबाजी!

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने किया प्रोटोकॉल का उल्लंघन

इस हरकत के बाद राजनीतिक हलकों में इसे कार्यक्रम के बहिष्कार के रूप में देखा जा रहा है, जबकि कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व का था. वहीं कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब प्रभारी मंत्री से इसे लेकर सवाल किया गया तो वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए, और चुपचाप कार में बैठकर रवाना हो गए. प्रोटोकॉल के हिसाब से बीजेपी जिला अध्यक्ष को पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ रहना था लेकिन वह साथ नहीं थे.

रातों-रात लगे पोस्टर

दूसरा प्रमुख मामला यह है कि प्रभारी मंत्री के दमोह आगमन के ठीक पहले रातों-रात शहर में बड़े-बड़े फ्लेक्स लगा दिए गए. जिसमें प्रभारी मंत्री का फोटो, 15 अगस्त और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं लिखी गईं. लेकिन सबसे नीचे सौजन्य शब्द के आगे प्रतिपक्ष लिखा हुआ था. यह पोस्टर रातों-रात किसने लगाए और प्रतिपक्ष के क्या मायने हैं इस पर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. वहीं बीजेपी की तरफ अभी तक मामले की शिकायत भी नहीं की गई है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष ने तोड़ा प्रोटोकॉल

CM शिवराज का वादा! OBC को 27% आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, 1 लाख को मिलेगा रोजगार

मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष का तर्क

इस मामले में बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी का कहना है कि जब कार्यक्रम समाप्त हुआ था, तब वह वहां से आ गए थे, उन्होंने कार्यक्रम का कोई बहिष्कार नहीं किया है. वहीं पोस्टर लगाने वाले लोग कौन हैं, इसकी भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर जांच कर रही है, पोस्टर किसने लगाया इसकी जानकारी नहीं है, यह कार्य शरारती तत्वों की भी हो सकती है.

सोमवार से एमपी में शुरू होगी केन्द्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्रा, 3 मंत्री निकलेंगे जनता का आशीर्वाद लेने

कांग्रेस विधायक का तंज, अपना घर संभाले बीजेपी

दमोह विधायक अजय टंडन ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी में गुटबाजी चल रही है, एक राहुल सिंह और एक प्रहलाद पटेल तो कोई तीसरा गुट किसी और का चल रहा है, इस तरह राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़कर आना ठीक बात नहीं है, पोस्टर भी भाजपाइयों द्वारा ही लगवाए गए होंगे और अब इसे शरारती तत्वों का नाम दिया जा रहा है, यह बीजेपी की आपसी फूट है, बीजेपी को अपना घर देखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.