दमोह। जिले के राजनगर ताल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि बाइक सवार एक व्यक्ति का शव बीच में से दो हिस्सों में बंट गया. दिल दहलाने वाले खौफनाक हादसे में गंभीर रूप से युवक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.
लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को दी सूचनाः जिले के दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के समीप राजनगर तालाब के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने पर शराब पिए बाइक में सवार 3 लोगों में 2 की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए 108 के द्वारा दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जिसका उपचार जारी है. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार शाम हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने तत्काल 108, 100 डायल और पुलिस को सूचित किया. मौके पर 108 एंबुलेंस और डायल 100 सहित पुलिस पहुंची.
छतरपुर के रहने वाले थे तीनोंः बताया गया है कि छतरपुर जिले के पाली निवासी नरेंद्र पुत्र गोरे आदिवासी उम्र 20 वर्ष, छोटू आदिवासी पुत्र बब्बू आदिवासी उम्र 20 वर्ष और हल्ले रैकवार उम्र 23 वर्ष, नरेंद्र आदिवासी के साथ दमोह पुत्र को देखने आए थे. यहां जिला अस्पताल दमोह से वह वापस ससुराल एरोरा गांव जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 34 ए 9417 से भिड़ गया और बाइक में सवार छोटू और हल्ले की घटनास्थल पर मौत हो गई. एक मृतक का शरीर, सिर अलग हो गया, तो दूसरे ने गंभीर चोटें आने पर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. यह जानकारी जिला अस्पताल आए घायल नरेंद्र आदिवासी ने दी. उसने बताया कि छोटू और हल्ले ने शराब पिला दी थी. जिस समय बाइक ट्रैक्टर से भिड़ी उस समय उसकी रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस पूरे घटना की जांच कर रही है, और घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.