ETV Bharat / state

किसान की गांधीगिरी! सर्वेयर ने मांगी रिश्वत तो बीच सड़क पर फसल रखकर बेचने लगा किसान

author img

By

Published : May 10, 2022, 11:55 AM IST

दमोह में चना खरीदी केंद्र पर रिश्वत मांगे जाने से परेशान एक किसान ने सड़क पर बैठकर ही अपनी फसल को बेचना शुरू कर वीडियो बना कर वायरल कर दिया. किसान का आरोप है कि चना खरीदी केंद्र पर सर्वेयर द्वारा फसल खरीदने के एवज में रिश्वत की मांग की है. मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार मौके पर पहुंची और फसल जांच कर चार दाने देवड़ा के होने की बात कहकर फिर से साफ कर बेचने के लिए लाने की बात कही.

Damoh Farmer Omkar Gandhigiri
दमोह किसान ओंकार की गांधीगिरी

दमोह। सोमवार को दमोह में चना खरीदी केंद्र पर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जब एक किसान ने चना खरीदी केंद्र के रिश्वतखोरों से परेशान होकर सड़क पर अपनी फसल रखकर बेचना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. इतना ही नहीं, किसान ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तहसीलदार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सर्वेयर का बचाव करती नजर आईं.

Angry farmer started selling crops on road
सड़क पर फसल रखकर बेचने लगा नाराज किसान

सर्वेयर ने किसान से मांगी रिश्वत: दमोह के समन्ना गांव स्थित पांडे वेयर हाउस में संचालित चना खरीदी केंद्र में किसान की चना की फसल खरीदने के एवज में रिश्वत की मांग का मामला सामने आया है. खरीदी केंद्र से करीब 40 किलोमीटर दूर देवरी जमादार गांव का किसान ओंकार पिता रघुराज सिंह 2 खातों की कुल 55 क्विंटल चना की फसल बेचने के लिए समन्ना गांव के खरीदी केंद्र पर पहुंचा था. लेकिन सर्वेयर तरूण हजारी ने किसान की चने की फसल में तेवड़ा की मिलावट के नाम पर रिश्वत की मांग की.

रिश्वतखोर सर्वेयर का बचाव करती नजर आईं तहसीलदार

नाराज किसान ने सड़क पर रखकर बेची फसल: रिश्वत की बात से नाराज होकर किसान अपनी फसल को सड़क पर रखकर बेचने लगा. किसान का आरोप है कि सर्वेयर द्वारा किसान से 200 रुपए प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग की गई. जब किसान ने 200 प्रति क्विंटल रिश्वत देने से मना कर दिया, तो सर्वेयर 150 रुपए प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग करने लगा. किसान रिश्वत देने से मना कर सड़क पर ही चना फैलाकर बैठ गया और एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

रिश्वतखोर को बचाती नजर आईं तहसीलदार: किसान द्वारा सड़क पर फसल रख कर बेचने के कारण यातायात बाधित हो गया. जैसे ही खबर प्रशासन को मिली, तो दमोह तहसीलदार बबीता राठौर मौके पर पहुंची और किसान की बोरी की फसल जांच कर चार दाने देवड़ा के होने की बात कहकर फसल फिर से साफ कर बेचने के लिए लाने की बात कही. जब तहसीलदार बबीता राठौर से किसान से रिश्वत मांगे जाने का सवाल किया गया, तो वह बचाव की मुद्रा में नजर आईं.

दमोह। सोमवार को दमोह में चना खरीदी केंद्र पर एक अजीबो गरीब मामला सामने आया, जब एक किसान ने चना खरीदी केंद्र के रिश्वतखोरों से परेशान होकर सड़क पर अपनी फसल रखकर बेचना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. इतना ही नहीं, किसान ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची तहसीलदार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सर्वेयर का बचाव करती नजर आईं.

Angry farmer started selling crops on road
सड़क पर फसल रखकर बेचने लगा नाराज किसान

सर्वेयर ने किसान से मांगी रिश्वत: दमोह के समन्ना गांव स्थित पांडे वेयर हाउस में संचालित चना खरीदी केंद्र में किसान की चना की फसल खरीदने के एवज में रिश्वत की मांग का मामला सामने आया है. खरीदी केंद्र से करीब 40 किलोमीटर दूर देवरी जमादार गांव का किसान ओंकार पिता रघुराज सिंह 2 खातों की कुल 55 क्विंटल चना की फसल बेचने के लिए समन्ना गांव के खरीदी केंद्र पर पहुंचा था. लेकिन सर्वेयर तरूण हजारी ने किसान की चने की फसल में तेवड़ा की मिलावट के नाम पर रिश्वत की मांग की.

रिश्वतखोर सर्वेयर का बचाव करती नजर आईं तहसीलदार

नाराज किसान ने सड़क पर रखकर बेची फसल: रिश्वत की बात से नाराज होकर किसान अपनी फसल को सड़क पर रखकर बेचने लगा. किसान का आरोप है कि सर्वेयर द्वारा किसान से 200 रुपए प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग की गई. जब किसान ने 200 प्रति क्विंटल रिश्वत देने से मना कर दिया, तो सर्वेयर 150 रुपए प्रति क्विंटल रिश्वत की मांग करने लगा. किसान रिश्वत देने से मना कर सड़क पर ही चना फैलाकर बैठ गया और एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

रिश्वतखोर को बचाती नजर आईं तहसीलदार: किसान द्वारा सड़क पर फसल रख कर बेचने के कारण यातायात बाधित हो गया. जैसे ही खबर प्रशासन को मिली, तो दमोह तहसीलदार बबीता राठौर मौके पर पहुंची और किसान की बोरी की फसल जांच कर चार दाने देवड़ा के होने की बात कहकर फसल फिर से साफ कर बेचने के लिए लाने की बात कही. जब तहसीलदार बबीता राठौर से किसान से रिश्वत मांगे जाने का सवाल किया गया, तो वह बचाव की मुद्रा में नजर आईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.