ETV Bharat / state

हाथों में चप्पल लेकर कीचड़ से निकल रहे नन्हें बच्चे, शिवपुरी में पढ़ाई में बाधा बनी रोड - Shivpuri Children Walk Muddy Roads - SHIVPURI CHILDREN WALK MUDDY ROADS

शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों की हालत बद से बदतर है. पिछोर विधानसभा के पिपारा गांव की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. जिन्हें देखकर मन दुखी हो जाता है. इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है, कि पिपारा गांव के स्कूली बच्चे व ग्रामीण हाथों में चप्पल लेकर कीचड़ के बीच से निकलने को मजबूर हैं.

SHIVPURI CHILDREN WALK MUDDY ROADS
पिपारा गांव का कच्चा मार्ग दल दल में तब्दील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 6:42 PM IST

शिवपुरी: जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपारा में गांव से बाहर जाने वाला मुख्य रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है. यहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं पर उनको शिक्षा ग्रहण करने में सड़क बांधा बनी हुई है.

स्कूली बच्चों को निकलने में होती है भारी परेशानी

पिछोर विधानसभा के ग्राम पिपारा पंचायत के मुख्य गांव पिपारा में बच्चों को हर रोज स्कूल जाने के लिए कीचड़ के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता हैं. कंधों पर स्कूली बैग और हाथ में जूते-चप्पल लेकर हर रोज करीब 100 मीटर से अधिक कीचड़ से भरे रास्ते से निकलकर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, जो स्कूली बच्चे बहुत छोटे होते हैं. उन्हें परिजन अपने कंधों पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जाते हैं. इस पर ग्रामीण कहना है कि, "हम वर्षों से इसी तरह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं."

बच्चे दल-दल भरे रास्ते से निकलने को मजबूर (ETV Bharat)

ग्रामीण कीचड़युक्त रास्ते से निकलने को मजबूर

ग्रामीण रामलखन लोधी ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए बताया कि "कुछ ग्रामीणों के कहने पर सरपंच गांव के इस मार्ग को बनने नहीं दे रहे. जिससे रोजाना ग्रामीणों सहित बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क के दूसरे हिस्से में करीब 25 परिवार निवास करते हैं. ऐसे में अगर किसी प्रसूता को डिलीवरी के लिए ले जाना होता है, तो बड़ी कठनाइयों को सामना करना पड़ता है. गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. जिसकी वजह से कई बार जान पर बन आती है."

यहां पढ़ें...

कीचड़ में लोट महिला ने की श्योपुर मंदिर परिक्रमा, ईश्वर के दर पर कीचड़ से हाथ मांगा ये वरदान

कमल के विरोध में फिर कीचड़ में बैठे कांग्रेसी, नेशनल हाईवे पर किया विरोध प्रदर्शन

कुछ परिवारों की वजह से नहीं बन पा रही सड़क

इस मामले में जब सरपंच धनिया जाटव और सचिव वीरेंद्र पटेल से बात की गई, तो सरपंच और सचिव ने विवाद का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. सरपंच का कहना था कि "इस मार्ग पर कुछ परिवार सड़क निर्माण पर विवाद करते हैं. इसके चलते सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका है." वहीं, सचिव वीरेंद्र पटेल ने कहा कि "पांच साल से इस मार्ग पर शेड्यूल संपर्क सड़क स्वीकृत है. साथ ही अब नाली भी स्वीकृत हो गई है, लेकिन कुछ परिवार सड़क अपने हिसाब से डाले जाने की मांग करते हैं. इस कारण सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका है."

शिवपुरी: जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के गांव पिपारा में गांव से बाहर जाने वाला मुख्य रास्ता कीचड़ से भरा हुआ है. यहां से निकलने में ग्रामीणों और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं पर उनको शिक्षा ग्रहण करने में सड़क बांधा बनी हुई है.

स्कूली बच्चों को निकलने में होती है भारी परेशानी

पिछोर विधानसभा के ग्राम पिपारा पंचायत के मुख्य गांव पिपारा में बच्चों को हर रोज स्कूल जाने के लिए कीचड़ के रास्ते से होकर गुजरना पड़ता हैं. कंधों पर स्कूली बैग और हाथ में जूते-चप्पल लेकर हर रोज करीब 100 मीटर से अधिक कीचड़ से भरे रास्ते से निकलकर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, जो स्कूली बच्चे बहुत छोटे होते हैं. उन्हें परिजन अपने कंधों पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जाते हैं. इस पर ग्रामीण कहना है कि, "हम वर्षों से इसी तरह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं."

बच्चे दल-दल भरे रास्ते से निकलने को मजबूर (ETV Bharat)

ग्रामीण कीचड़युक्त रास्ते से निकलने को मजबूर

ग्रामीण रामलखन लोधी ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए बताया कि "कुछ ग्रामीणों के कहने पर सरपंच गांव के इस मार्ग को बनने नहीं दे रहे. जिससे रोजाना ग्रामीणों सहित बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क के दूसरे हिस्से में करीब 25 परिवार निवास करते हैं. ऐसे में अगर किसी प्रसूता को डिलीवरी के लिए ले जाना होता है, तो बड़ी कठनाइयों को सामना करना पड़ता है. गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है. जिसकी वजह से कई बार जान पर बन आती है."

यहां पढ़ें...

कीचड़ में लोट महिला ने की श्योपुर मंदिर परिक्रमा, ईश्वर के दर पर कीचड़ से हाथ मांगा ये वरदान

कमल के विरोध में फिर कीचड़ में बैठे कांग्रेसी, नेशनल हाईवे पर किया विरोध प्रदर्शन

कुछ परिवारों की वजह से नहीं बन पा रही सड़क

इस मामले में जब सरपंच धनिया जाटव और सचिव वीरेंद्र पटेल से बात की गई, तो सरपंच और सचिव ने विवाद का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया. सरपंच का कहना था कि "इस मार्ग पर कुछ परिवार सड़क निर्माण पर विवाद करते हैं. इसके चलते सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका है." वहीं, सचिव वीरेंद्र पटेल ने कहा कि "पांच साल से इस मार्ग पर शेड्यूल संपर्क सड़क स्वीकृत है. साथ ही अब नाली भी स्वीकृत हो गई है, लेकिन कुछ परिवार सड़क अपने हिसाब से डाले जाने की मांग करते हैं. इस कारण सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.